पचपेड़ी तहसील में अफसरों की मनमानी, समय पर नहीं पहुंचते अधिकारी ग्रामीण और किसान घंटों परेशान।

0
IMG-20251124-WA0563.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
बिलासपुर । मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील में सरकारी काम करवाने पहुंचे ग्रामीण और किसान आज भी अफसरों की मनमानी का शिकार हो रहे हैं। निर्धारित समय सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक कार्यालय खुलने और अधिकारी-कर्मचारी के ड्यूटी पर पहुंचने का नियम है, लेकिन 24 नवंबर दोपहर 11:24 बजे तक मात्र एक ही कर्मचारी कार्यालय में मौजूद रहा, जबकि तीनों तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारी नदारद रहे।

कार्यालय में नामांकन, खसरा-नक्शा, जाति-आय-निवास, पीएम किसान, भूमि संबंधी कार्य सहित कई जरूरी काम के लिए ग्रामीण सुबह से लाइन लगाकर इंतजार कर रहे थे। समय पर अधिकारी न आने से किसान व ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों का कहना है कि यह नियमित समस्या बन चुकी है। अधिकारी अक्सर 11 बजे के बाद ही आते हैं, जिससे कामकाज बाधित होता है। वहीं, कुछ जरूरी कार्यों के लिए कई लोग रोजाना चक्कर काटने को मजबूर हैं।

इस सम्बन पचपेड़ी तहसीलदार नीलम पिस्दा को फोन कर जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया ।

ग्रामीणों की मांग

तहसील कार्यालय में समय पालन अनिवार्य किया जाए

देरी करने वाले अफसरों पर कार्रवाई हो

शिकायत निवारण के लिए हेल्पडेस्क शुरू किया जाए


ग्रामीणों ने कलेक्टर से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और सरकारी कार्यालयों में अनुशासन कायम हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!