मुंगेली में संविधान दिवस पर विराट चिंतन सम्मेलन : प्रख्यात विचारकों की होगी उपस्थिति आज

0
Screenshot_20251126_074852.jpg

मुंगेली । जय भीम, जय संविधान के उद्घोष के साथ मुंगेली जिले में संविधान दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी विशाल संवैधानिक चिंतन एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। भारतीय संविधान की गरिमा, लोकतंत्र की मूल भावना, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, विचारों की आजादी और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह आयोजन पिछले छह वर्षों से निरंतर मुंगेली की धरती पर सफलतापूर्वक होता आ रहा है।

यह कार्यक्रम न केवल बौद्धिक विमर्श का मंच है, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा का माध्यम भी बन गया है। छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक वर्ग के सहयोग से यह आयोजन अब सातवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, जो इसकी सफलता और सामाजिक उपयोगिता का प्रमाण है।

कार्यक्रम के दौरान देश-विदेश के प्रख्यात विद्वान, लेखक, प्रोफेसर, चिंतक और पत्रकार अपने विचार साझा करेंगे। आयोजकों का उद्देश्य समाज के प्रत्येक नागरिक, विशेषकर युवा पीढ़ी को समान शिक्षा, उत्कृष्ट उच्च शिक्षा और संवैधानिक मूल्यों से परिचित कराना है।

इस वर्ष का आयोजन विशेष होने जा रहा है, क्योंकि इसमें देश के प्रतिष्ठित विचारकों की उपस्थिति रहने वाली है —

मा. राजेन्द्र पाल गौतम, पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष (अजा प्रकोष्ठ), AICC, भारत

प्रो. डॉ. राजेन्द्र कुमार वर्मा, विभागाध्यक्ष, फिलॉसफी, केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ (उ.प्र.)

डॉ. नरेश कुमार साहू, चिंतक एवं शोधकर्ता


इन प्रख्यात हस्तियों के सानिध्य में विमर्श का स्तर और भी अधिक समृद्ध होने की उम्मीद है। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल वर्तमान पीढ़ी, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी बेहद प्रेरणादायक सिद्ध होगा।

आयोजन समिति ने समाज के सभी संवेदनशील नागरिकों से आग्रह किया है कि वे आर्थिक सहयोग कर इस ऐतिहासिक आयोजन को और गति प्रदान करें। समिति का कहना है कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संवैधानिक चेतना का उत्सव है।

आयोजन विवरण :
तिथि : 26 नवम्बर 2025, बुधवार
स्थान : सतनाम भवन, गुरु घासीदास चौक, मुंगेली

समिति ने अधिक से अधिक नागरिकों से सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक परिवर्तन और जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!