मुंगेली में उप मुख्यमंत्री अरुण साव का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया । सुबह से लगा शुभकामनाओं का तांता, सेवा कार्यों की रही धूम

0
IMG-20251126-WA0977.jpg

मुंगेली । जिले के लाडले उप मुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक अरुण साव का जन्मदिवस मंगलवार को मुंगेली जिलेभर में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह होते ही उनके समर्थकों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों द्वारा बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक लगातार चलता रहा। पूरे क्षेत्र में मानो उत्सव जैसा माहौल रहा।

सबसे पहले जिला पंचायत मुंगेली के सभापति उमाशंकर साहू, भाजपा मुंगेली ग्रामीण के महामंत्री नितेश भारद्वाज और जनपद पंचायत मुंगेली के सभापति राज साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि उप मुख्यमंत्री अरुण साव को सभी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके दीर्घायु तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

जन्मदिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें फल वितरण, जरूरतमंदों को सहायता सामग्री प्रदान करना, पौधरोपण तथा स्वच्छता अभियान प्रमुख रहे। जगह–जगह बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर इस दिन को यादगार बनाया गया।

आमजन ने कहा कि अरुण साव के नेतृत्व में प्रदेश विशेषकर मुंगेली–लोरमी क्षेत्र निरंतर विकास की नई दिशा प्राप्त कर रहा है। उनकी सरलता, संवेदनशीलता और जनहित की सोच लोगों को उनसे जोड़ती है।

दिवस भर युवाओं, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, किसान प्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों का तांता लगा रहा। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क, उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। अरुण साव का जन्मदिवस मुंगेली में एक जनउत्सव के रूप में पूरे गौरव और सौहार्द के साथ मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!