नाबालिक से छेड़छाड़ के मामले में सीपत पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार ग्राम धनिया का 40 वर्षीय आरोपी भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल

0
IMG-20251126-WA1011.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
बिलासपुर । थाना सीपत क्षेत्र में नाबालिक से छेड़छाड़ के गंभीर मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना के बाद पीड़िता के परिवार में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की तत्परता की ग्रामीणों ने सराहना की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम धनिया निवासी एक नाबालिक लड़की ने अपने पिता के साथ थाना सीपत पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि दिनांक 23 नवंबर 2025 की दोपहर लगभग 2.30 बजे जब वह घर में सो रही थी, तभी गांव के ही योगेश शर्मा (40 वर्ष) पिता प्रमोद शर्मा घर के अंदर घुस आया। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने गलत नियत से उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की। नाबालिक के जागने और विरोध करने पर आरोपी वहाँ से भाग निकला।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सीपत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया गया, जिसके बाद तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। निर्देश मिलते ही पुलिस टीम ने तेजी से आरोपी की पतासाजी शुरू की।

पुलिस द्वारा गांव में दबिश दी गई और कुछ ही घंटों में आरोपी योगेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आवश्यक कानूनी formalities पूरी की गईं और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

सीपत पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में पुलिस की सराहना हो रही है। नाबालिकों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता एक बार फिर सामने आई है।

पुलिस ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है और पीड़िता को समुचित विधिक एवं मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!