लोहे के एंगल चोरी का खुलासा—मुंगेली पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह को दबोचा, 134 एंगल व दो मोटरसाइकिल जप्त

0
IMG-20251127-WA0896.jpg

मुंगेली । मुंगेली जिले में खेतों से लगातार हो रही लोहे के एंगल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के नेतृत्व एवं सख्त निर्देशों पर संयुक्त पुलिस टीम ने न केवल चोरी का खुलासा किया, बल्कि तीन सक्रिय आरोपियों, एक खरीददार कबाड़ी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। पुलिस द्वारा कुल 134 नग लोहे के एंगल व दो मोटरसाइकिल जप्त की गई हैं।

दो थाना क्षेत्रों में एंगल चोरी से किसान परेशान
थाना लालपुर क्षेत्र की प्राची राकेश तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनके खेत में सुरक्षा के लिए लगाये गये कुल 94 नग लोहे के एंगल 28 अक्टूबर व 13 नवम्बर की रात चोरी हो गये। वहीं थाना कास्टरपुर सेवाग्राम सिवाही क्षेत्र में प्राची तीलकराम साहू के खेत से 40 एंगल चोरी होने पर अपराध दर्ज किया गया। दोनों घटनाओं के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था।

संपत्ति संबंधी इन दोनों प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि चोरी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की 100 प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित की जाए।

सायबर सेल और मुखबिर सूचना से चोरों तक पहुँची पुलिस
पुलिस टीम लगातार संदिग्ध युवकों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान सायबर सेल की तकनीकी सहायता और मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली कि नवागढ़ के अतरगवां गांव के कुछ युवक चोरी के एंगल को मुंगेली में कबाड़ी दुकान में बेच रहे हैं।

टीम ने तत्परता दिखाते हुए दबिश दी और निम्न तीन युवकों व एक अपचारी बालक को हिरासत में लिया—
समीर भास्कर (20 वर्ष)
देवप्रसाद माधुर (19 वर्ष)
इन्द्रेश उर्फ सूरज बंजारे (20 वर्ष)
— सभी निवासी: अतरगवां, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि घूमने-फिरने, खाने-पीने, मोटरसाइकिल पेट्रोल व किराया चुकाने के लिए पैसों की जरूरत के चलते उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया। वे दो मोटरसाइकिलों की मदद से रात में खेतों से एंगल तोड़कर मुंगेली लाते थे और दाउपारा स्थित कबाड़ी मोहम्मद नवाब उर्फ अरमान को बेच देते थे।

कबाड़ी से बरामद हुए 134 एंगल, दो मोटरसाइकिल जब्त
कबाड़ी मोहम्मद नवाब ने भी आरोपियों से 134 नग लोहे के एंगल खरीदने की बात कबूल की। पुलिस ने उसके कब्जे से सभी एंगल जप्त कर लिये। साथ ही चोरी में प्रयुक्त—
पल्सर NS (CG 25 P 4963)
एचएफ डिलक्स (CG 25 Q 7470)

दोनों मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया। बरामदगी की कुल कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये के लगभग आंकी गई है।

न्यायिक रिमाण्ड पर भेजे गए आरोपी
सभी चारों आरोपी एवं अपचारी बालक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह विभिन्न गांवों में घूम-घूमकर रात्रि में खेतों से एंगल चोरी करता था और नगर में बेचकर पैसे आपस में बांट लेता था।

पुलिस की अपील—संदिग्ध दिखें तो तुरंत सूचना दें
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि— किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत थाने या चौकी में दें। दुकानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं। गांवों में सामुदायिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाएं।

कार्यवाही में लगी पुलिस टीम
इस पूरे अभियान में थाना लालपुर प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता, सउनि दिलीप प्रभाकर, प्र.आर. सुरेन्द्र कुरै, आर. जितेंद्र ठाकुर, रमाकांत डहरिया, तौरन सोनवानी तथा सायबर सेल के प्र.आर. यशवंत डाहिरे, नोखे कुर्रे, रवि जांगड़े, आर. परमेश्वर जांगड़े और रामकिशोर कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!