नेहा पब्लिक स्कूल की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर—कलेक्टर, एसपी, सीईओ सहित कई अधिकारियों ने की शिरकत


मुंगेली । राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत नेहा पब्लिक स्कूल, लोरमी की एनएसएस इकाई द्वारा अमर टापू धाम में संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर में बुधवार को जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों का आगमन हुआ। शिविर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार सिन्हा तथा जिला समन्वयक एन.के. पुरले के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। पंचम दिवस के बौद्धिक परिचर्चा सत्र में जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, डीएफओ अभिनव कुमार, एसडीएम मुंगेली अजय शतरंज, सीईओ जनपद पंचायत मुंगेली लक्ष्मीकांत भास्कर, आईओबी बैंक मैनेजर दीपाली टेटे, मेला आयोजक तथा गुरु अमरदास मेमोरियल ट्रस्ट अमरटापू धाम के अध्यक्ष दुर्गा बघेल, समाजसेवी आलोक रात्रे सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
अतिथियों ने शिविर स्थल पर पहुंचते ही छात्रों द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा, स्वच्छता व सामाजिक जागरूकता गतिविधियों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में कलेक्टर कुंदन कुमार ने छात्रों को समाज सेवा, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि एनएसएस युवाओं को समाज से जोड़ने वाली सबसे प्रभावी योजना है, जो व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम बनती है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सायबर क्राइम पर विस्तृत जानकारी देते हुए छात्रों को इंटरनेट उपयोग में सावधानी, ओटीपी धोखाधड़ी, डिजिटल फ्रॉड, सोशल मीडिया सुरक्षा और मोबाइल सुरक्षा उपायों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने युवाओं से जागरूक नागरिक बनने और दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की।
डीएफओ अभिनव कुमार ने पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण तथा जंगल-सुरक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं एसडीएम अजय शतरंज ने विद्यार्थियों को प्रशासनिक प्रणाली और नागरिक दायित्वों से परिचित कराया। जनपद सीईओ लक्ष्मीकांत भास्कर ने ग्रामीण विकास योजनाओं पर जानकारी देते हुए छात्रों को जनसेवा के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अजय टंडन, सहायक कार्यक्रम अधिकारी कुमारी रजनी मोहले, शिक्षिका पूजा लहरे तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल रहे।
अंत में संस्था संचालक सुनील लहरे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों की उपस्थिति से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा है और शिविर का उद्देश्य और अधिक सार्थक हुआ है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




