कलेक्टर ने किया सीएमएचओ कार्यालय का निरीक्षण। स्वास्थ्य विभाग की गहन समीक्षा, लापरवाही पर सीएमएचओ सहित 04 को नोटिस


मुंगेली । कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आज सीएमएचओ कार्यालय का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति, फाइलों के निष्पादन, स्वास्थ्य संस्थानों की निगरानी व्यवस्था तथा विभिन्न अधिनियमों के अनुपालन की गहन जांच की। कलेक्टर ने पीसीपीएनडीटी से संबंधित फाइलों में अनावश्यक विलंब और निर्धारित समय-सीमा में कार्य नहीं होने, नर्सिंग होम एक्ट के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित नहीं करने एवं लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. शीला साहा, पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार, सहायक ग्रेड 02 सरस्वती बघेल और सहायक ग्रेड 03 दीपक प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत लंबित फाइलों एवं हाल ही में हुई भर्ती प्रक्रिया की जांच के दौरान नियमों के उल्लंघन और जिला स्वास्थ्य समिति की स्वीकृति के बिना नियुक्ति पत्र जारी किए जाने को गंभीर लापरवाही मानते हुए सीएमएचओ के खिलाफ नोटिस जारी करने निर्देशित किया। उन्होंने एनएचएम में की गई भर्ती एवं पदस्थापना की जांच हेतु एडीएम, जिला कोषालय अधिकारी एवं डीआईओ की सदस्यता में जांच समिति गठित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गांव, गरीब और आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना जिल प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय उपस्थित रहने, जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने तथा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को तय समय पर खोलकर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




