“ऑपरेशन सिंदूर” में नवागांव संकुल केन्द्र के नन्हे शूरवीरों ने किया शानदार प्रदर्शन, सौर्य पिरामिड में द्वितीय स्थान।

0
IMG-20251128-WA1004.jpg

मुंगेली । स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित 10वें साल के व्यापार मेला, मुंगेली–2025 में इस वर्ष देशभक्ति पर आधारित आकर्षक कार्यक्रम “ऑपरेशन सिंदूर” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संकुल केन्द्र नवागांव (घु) के शासकीय हाई/मिडिल/प्राथमिक स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट सौर्य पिरामिड प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

देशभक्ति से परिपूर्ण इस प्रस्तुति में छोटे-छोटे बच्चों ने ऊर्जा, साहस, अनुशासन और तालमेल का ऐसा अद्भुत प्रदर्शन किया कि दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया। मंच पर बच्चों के आत्मविश्वास और देशप्रेम की भावना ने पूरे वातावरण को प्रेरणादायक बना दिया।

शिक्षकों की मेहनत से निखरी प्रस्तुति

इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के पीछे शिक्षक लखन कुर्रे और मीनदास पात्रे की मेहनत, मार्गदर्शन और रचनात्मक निर्देशन प्रमुख रहा। दोनों शिक्षकों ने बच्चों को मंचीय अनुशासन, संतुलन और टीम भावना की सूक्ष्म प्रशिक्षण प्रक्रिया से तैयार किया।

संपूर्ण तैयारी की निगरानी प्राचार्य मनीराम कुर्रे, प्रधान पाठक तोप सिंह राजपूत, सरोज बाला राय, सुरंजना आगरे, नैन्सी मसीह और संतोष यादव द्वारा की गई। सभी ने बच्चों को बेहतर तैयारी में सहयोग कर प्रस्तुति को और सशक्त बनाया।

उपस्थिति ने बढ़ाया बच्चों का मनोबल

कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साह बढ़ाने हेतु प्राचार्य मनीराम कुर्रे, शिक्षक–शिक्षिकाएं ध्रुव, गरिमा सोनी तथा क्षेत्र के सम्मानित सरपंच नारायण साहू उपस्थित रहे। इनकी मौजूदगी से बच्चों के आत्मविश्वास में और अधिक वृद्धि हुई।

विद्यालय परिवार में उत्साह, बच्चों की उपलब्धि क्षेत्र के लिए गर्व

विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि को गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि नवागांव के ये नन्हे बच्चे भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करने की क्षमता रखते हैं। बच्चों की मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति की भावना आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।

समारोह के अंत में विद्यालय द्वारा सभी बच्चों, अभिभावकों और सहयोगी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी गई।
यह उपलब्धि न सिर्फ विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान का विषय बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!