विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन।

0
IMG-20251201-WA0646.jpg

मुंगेली । राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुंगेली जिले में 01 से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित एड्स जागरूकता पखवाड़ा की शुरुआत आज जिले के विकासखंड मुंगेली, लोरमी और पथरिया में जागरूकता रैली निकालकर की गई। इस अवधि में रैली, प्रतियोगिताएं तथा जन-जागरूकता से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पखवाड़े के प्रथम दिवस 1 दिसंबर को जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा मुंगेली में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधीश कुंदन कुमार के निर्देशानुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिला शाहा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे तथा जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। रैली में बीआरसाव आत्मानंद स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर तथा दिनबंधु सहयोग संस्था के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पीएम श्री आत्मानंद स्कूल बीआरसाव से निकली एड्स जनजागरूकता रैली दाऊपारा, बालानी चौक, पुराना बस स्टैंड और गोलबाजार मार्ग से होकर पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली के दौरान बच्चों ने नारे लगाए तथा पंपलेट वितरित कर लोगों को एचआईवी/एड्स के प्रति सचेत किया।

कार्यक्रम में बीआरसाव स्कूल के प्राचार्य पी. सी. दिव्य, यशवंत दिवाकर, सरस्वती शिशु मंदिर पेंडारकापा के प्राचार्य नरेन्द्र तिवारी, दिनबंधु सहयोग संस्था के अध्यक्ष अरुण कुमार साहू, सचिव नीतेश कुमार मोहले, ग्रामीण विकास सहारा संस्था मुंगेली तथा जिला चिकित्सालय के परामर्शदाता व लैब तकनीशियन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रैली में प्रचार-प्रसार माध्यमों के जरिए लोगों को एचआईवी/एड्स से संबंधित जानकारी, बचाव उपाय और टोल फ्री हेल्पलाइन 1097 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कुल 175 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!