एनटीपीसी लारा  की पहल से शिक्षा की शक्ति से सपनों को उड़ान मिले।

0
IMG-20251204-WA0767.jpg

लारा । स्थानीय बच्चों को बेहतर भविस्य बनाने और युवा उम्मीदवारों को मज़बूत बनाने की एक खास कोशिश में, NTPC लारा ने आज प्रोजेक्ट से प्रभावित गांवों के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम कॉम्पिटिटिव गाइड देने के लिए एक खास डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम आयोजित किया। इस इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर केशव चंद्र सिंघा रॉय (GM, O&M) के साथ जाकिर खान (AGM-HR) और अभिलाष के.एस. (DGM लॉ/HR) मौजूद थे। कम्युनिटी डेवलपमेंट के लिए NTPC लारा के लगातार प्रयास के तौर पर, राष्ट्रीय स्टार पर होने वाले नवोदय विद्यालय की प्रवेशिका परीक्षा की तैयारी में स्टूडेंट्स की मदद के लिए डिज़ाइन की गई स्टडी गाइड सभी उम्मीदवारों को दी गईं। विद्यार्थियों को  संबोधित करते हुए, केशव चंद्र सिंघा रॉय ने उन्हें फोकस्ड रहने और अपने लक्ष्यों के लिए लगन से काम करने के लिए इंस्पायर किया।

उन्होंने उन्हें दिए गए स्टडी मटीरियल का पूरा इस्तेमाल करने के लिए बढ़ावा दिया और एजुकेशनल इनिशिएटिव के लिए NTPC के पक्के सपोर्ट को फिर से कन्फर्म किया। अपने सम्बोधन में  जाकिर खान ने NTPC लारा की चल रही एजुकेशनल इनिशिएटिव के बारे में डिटेल में बताया, और कोशिशों पर ज़ोर दिया। इलाके में एकेडमिक रिसोर्स और सीखने के माहौल को बेहतर बनाना। उन्होंने प्रोजेक्ट से प्रभावित गांवों में एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया, और सभी बच्चों के लिए अच्छी क्वालिटी की शिक्षा तक बराबर पहुंच सुनिश्चित करने के NTPC के वादे को दोहराया। इस प्रोग्राम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और इसने स्टूडेंट्स, टीचर्स और कम्युनिटी के सदस्यों में उत्साह पैदा किया, जिससे लोकल कम्युनिटी के साथ NTPC का रिश्ता और मजबूत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!