तारा में संपन्न हुआ दूसरा पीसीबी ट्रॉफी फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट – अदाणी फाउंडेशन की पहल


• 13 दिनों तक चली प्रतियोगितामें 32 टीमों ने भाग लिया
विजेता टीम को मिली 1 लाख नगद और पी सी बी ट्रॉफी
अम्बिकापुर। आरआरवीयूएनएल की सामाजिक उत्तरदायित्व शाखा अदाणी फाउंडेशन और तारा ग्राम पंचायत के सहयोग से तारा हाई स्कूल मैदान में दूसरा पीसीबी ट्रॉफी फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 13 दिनों तक चली और इसमें सूरजपुर, सरगुजा और कोरबा जिलों की कुल 32 टीमों ने भाग लिया।



इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों के माध्यम से सकारात्मक विकास की ओर प्रेरित करना और कठिन परिस्थितियों में भी जीवन में मजबूती से खड़े रहने का संदेश देना था।

ग्रैंड फिनाले में तारा पुलिस टीम और शिवनंदनपुर टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। शिवनंदनपुर टीम विजेता रही, जिसे ₹1,00,001/- की नकद राशि और पीसीबी ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं, तारा पुलिस टीम उपविजेता रही, जिसे ₹41,000/- की नकद राशि और रनर-अप ट्रॉफी दी गई। फाइनल मुकाबला देखने के लिए लगभग 400 से 500 दर्शक उपस्थित रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहा।
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनमें भुल्लन सिंह मरावी विधायक, प्रेमनगर, जिला सुरजपुर, श्रीमती नयन सिरदार जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती संपतिया देवी सरपंच, तारा, मुकेश कुमार चीफ ऑफ क्लस्टर, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, पारसा, बिपिन सिंह साइट हेड, पीईकेबी पारसा),विजय सिरदार प्रेमनगर, श्रीमती जीनेट परवीन उपसरपंच, तारा, श्रीमती मिथिला बंजारा मंडल अध्यक्ष, बिशी सिंह टाउन इंस्पेक्टर, पुलिस विभाग, सुरजपुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और समुदाय के सदस्य शामिल रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में तारा यूथ कमेटी का विशेष योगदान रहा, जिसमें चंद्रभान सिंह, शाहबाज़, आशीष यादव, सनी सहित लगभग 30 युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
प्रमुख वक्तव्य: मुकेश कुमार, चीफ ऑफ क्लस्टर, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा अदाणी फाउंडेशन हमेशा से सामुदायिक विकास और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। ऐसे खेल आयोजन न केवल प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि सामाजिक एकता को भी मजबूत करते हैं। हमारा उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाना है।

भुल्लन सिंह मरावी, विधायक प्रेमनगर ने कहा इस तरह के आयोजन ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं। अदाणी फाउंडेशन द्वारा खेलों को बढ़ावा देने की यह पहल सराहनीय है और इससे क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी।
भविष्य की योजना: अदाणी फाउंडेशन ने घोषणा की है कि इस तरह के आयोजन हर वर्ष और भी बड़े स्तर पर किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को खेलों के माध्यम से सकारात्मक दिशा दी जा सके।

अदाणी फाउंडेशन, अदाणी समूह की सामाजिक उत्तरदायित्व शाखा है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और सामुदायिक विकास के क्षेत्रों में कार्यरत है। देशभर में फैले अपने कार्यक्रमों के माध्यम से फाउंडेशन का उद्देश्य सतत विकास को बढ़ावा देना और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना है। खेल-कूद के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करना, नेतृत्व कौशल विकसित करना और सामाजिक समावेश को बढ़ावा देना फाउंडेशन की प्राथमिकताओं में शामिल है। पीसीबी ट्रॉफी जैसे आयोजन इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास हैं, जो ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं और सामुदायिक सहभागिता को मजबूत करते हैं।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



