भैंसाझार जंगल में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

रतनपुर पुलिस ने पूर्व रंजिश में हुई हत्या का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
बिलासपुर । रतनपुर थाना क्षेत्र के भैंसाझार जंगल में मिले शव के अंधे कत्ल की गुत्थी बिलासपुर पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा ली। पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों रंजीत खाण्डे (23) और सुधीर खाण्डे (21) को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या का कारण पूर्व रंजिश सामने आया है।

गुमशुदगी से हत्या का खुलासा

04 दिसंबर को मृतक सूर्यप्रकाश बघेल के लापता होने की रिपोर्ट थाना रतनपुर में दर्ज की गई थी। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर खोजबीन के दौरान 05 दिसंबर को भैंसाझार जंगल में मृतक की मोटर साइकिल और शव संदिग्ध अवस्था में मिला।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) ने तत्काल उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए। इसके बाद एएसपी ग्रामीण डॉ. अर्चना झा, एसडीओपी लालचंद मोहले, एफएसएल व डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुँची।
तकनीकी साक्ष्यों ने खोली परतें
थाना रतनपुर व एसीसीयू की संयुक्त टीम ने तकनीकी तथ्यों, बयान और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर मृतक के साथ पूर्व विवाद रखने वाले रंजीत व सुधीर खाण्डे को हिरासत में लिया।
कड़ाई से पूछताछ पर दोनों ने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लोहे के पाइप व लकड़ी की बेंत से वार कर हत्या की थी।
मामले में प्रयुक्त हथियार व मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त कर ली है।
गिरफ्तार आरोपी
- रंजीत खाण्डे, पिता स्व. तितरा राम खाण्डे, उम्र 23 वर्ष, निवासी भैंसाझार (हाल मुकाम भरारी)
- सुधीर खाण्डे, पिता स्व. तितरा राम खाण्डे, उम्र 21 वर्ष, निवासी भैंसाझार (हाल मुकाम भरारी)
जांच में जुटी पुलिस टीम
कारवाई में थाना प्रभारी रतनपुर उनि कमलेश कुमार बंजारे, SI मेलाराम कठौतिया, सायबर प्रभारी निरीक्षक अजहर उद्दीन, उनि हेमंत आदित्य सहित पुलिस टीम के कर्मियों— राहुल सिंह, आतिश पारिख, बलदेव सिंह, कौशल खुटे, आकाश डोंगरे, धीरज कश्यप, महादेव कुजूर, तदबीर पोर्ते, दीपक मरावी, प्रशांत सिंह— ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जांच जारी
पुलिस अन्य संभावित सहयोगियों व घटना के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। एफएसएल रिपोर्ट व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



