नागरिक शब्द स्वयं में एक भारतीयता की पहचान है – एसपी विजय पाण्डेय


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
चाम्पा – नगर के विश्रामगृह में आज छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय थे। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा , थाना प्रभारी चांपा तथा चांपा क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन में कहा कि नागरिक शब्द स्वयं में एक भारतीयता की पहचान है यह शब्द जाति , धर्म , भाषा और क्षेत्र से ऊपर उठकर एकता , भारतीयता का संदेश देती है सुरक्षा का व्यापक अर्थ – शरीर , मन और समाज की रक्षा।उन्होंने सुरक्षा को आधुनिक संदर्भ में स्पष्ट करते हुये कहा कि सुरक्षा केवल शारीरिक हमलों से बचाव नहीं , बल्कि व्यक्ति को नशा , गलत संगत , मोबाइल के दुरुपयोग तथा नैतिक पतन से बचाने वाली मानसिक सुरक्षा भी है। जब व्यक्ति का मन सुरक्षित होगा , जब हमारा मन में अच्छे विचार होंगे तभी उसका परिवार और समाज सुरक्षित होगा। पुलिस अधीक्षक ने समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की और फाउंडेशन को नशा पीड़ितों की काउंसलिंग का दायित्व निभाने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा कि जांजगीर -चांपा की बारह लाख जनसंख्या पर पुलिस बल कम संख्या में कार्यरत है। अतः हर विवाद और हर समस्या में पुलिस की भौतिक उपस्थिति संभव नहीं ऐसी स्थिति में नागरिक फाउंडेशन एक मजबूत सेतु बनकर कार्य करे। समारोह में फाउंडेशन के सदस्यों को समाज के पीड़ितों, जरूरतमंदों और घरेलू/सामाजिक विवादों में समन्वयक एवं संवेदनशील सहयोगी की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। अपने भाषण में पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से ‘समय बैंक’ की अवधारणा को रेखांकित करते हुये कहा कि यदि हर नागरिक प्रति सप्ताह एक-दो घंटे समाज के हित में श्रमदान करे और स्वच्छता , पर्यावरण , ट्रैफिक जागरूकता , पौधारोपण , पीड़ित सहायता आदि करे तो वह समय समय बैंक में जमा माना जायेगा। एक दिन वही समय किसी जरूरत के क्षण में आपके खाते से आपके लिये काम आयेगा। यह समाज के लिये समय का एक परोपकारी निवेश है , जिसकी गिनती वर्षों तक एक सामाजिक पूंजी के रूप में की जा सकती है। उन्होंने सभी नागरिकों से हर रविवार सार्वजनिक श्रमदान में भाग लेने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फाउंडेशन के सदस्य अपराध प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों को सकारात्मक गतिविधियों व रोजगार से जोड़ने में मदद करे , समाज की सामाजिक विषमतायें , कुरीतियां और तनाव कम करना भी फाउंडेशन का दायित्व है। नागरिक संगठन और पुलिस मिलकर जांजगीर-चांपा जिले को नशामुक्त , सुरक्षित और सद्भावपूर्ण बनाने की दिशा में कार्य करें। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और कहा कि आपके प्रत्येक कदम से समाज में सुरक्षा , सहयोग और सकारात्मक परिवर्तन की रोशनी फैले। सभी नये पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी गईं। उपरोक्त कार्यक्रम में फाउंडेशन के पदाधिकारी डॉक्टर धनेश्वरी जागृति , शिवेंद्र प्रताप सिंह , गोपाल मित्तल , संगीता पांडेय , अन्नपूर्णा सोनी , अर्चना देवांगन , कल्याणी केशरवानी , श्रीमती विद्या राठौर , गौरव तिवारी , प्रदीप यादव , अमरजीत सिंह सलूजा , दीपक गुप्ता , महावीर सोनी उपस्थित थे।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




