रायपुरा में अवैध प्लॉटिंग पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 2 एकड़ भूमि पर तत्काल लगाई रोक

0
IMG-20251213-WA0942.jpg

रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जोन 8 क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई है। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल के नेतृत्व में नगर निगम एवं नगर निवेश विभाग की संयुक्त टीम ने संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 अंतर्गत रायपुरा क्षेत्र में लगभग 2 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर अभियान चलाकर तत्काल प्रभावी रोक लगा दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंद्रप्रस्थ रायपुरा के पास सूरज शर्मा द्वारा बिना अनुमति एवं वैधानिक स्वीकृति के भूमि को प्लॉट में विभाजित कर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। सूचना मिलने पर नगर निगम जोन क्रमांक 8 की नगर निवेश विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें अवैध प्लॉटिंग की पुष्टि हुई।

कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन की सहायता से स्थल पर बनाई गई अवैध मुरूम रोड को काट दिया गया, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया और अवैध प्लॉटिंग गतिविधियों पर तत्काल कारगर रोक लगाई गई। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है।

इस अभियान में कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता अमन चंद्राकर, उप अभियंता लोचन चौहान एवं नगर निवेश विभाग की टीम उपस्थित रही। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध प्लॉटिंग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नगर निगम जोन 8 के नगर निवेश विभाग द्वारा संबंधित अवैध प्लॉटिंगकर्ता के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिनियम के प्रावधानों के तहत शीघ्र ही संबंधित थाना क्षेत्र में नामजद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। नगर निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि बिना वैधानिक अनुमति के भूखंड क्रय-विक्रय से बचें और किसी भी अवैध प्लॉटिंग की सूचना तत्काल नगर निगम को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!