रायपुर रेल मंडल के लोको इंस्पेक्टर (CLI) की बैठक दिनांक 13 दिसंबर 2025 को बीएमवाई लॉबी में आयोजित की गई


रायपुर । रायपुर रेल मंडल के लोको इंस्पेक्टर (CLI) की बैठक दिनांक 13 दिसंबर 2025 को बीएमवाई लॉबी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर बजरंग अग्रवाल ने की । बैठक में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) रायपुर अनुराग तिवारी, मंडल विद्युत इंजीनियर (MEMU) भिलाई प्रसून बोपचे, सहायक मंडल सुरक्षा अधिकारी / रायपुर प्रवीन कुमार तथा सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर (TRD एवं OP) भिलाई श्याम कुर्रे उपस्थित रहे। बैठक में स्वचालित सिग्नलिंग खंड में ट्रेन संचालन, SPAD की रोकथाम, चालक दल की प्रभावी काउंसलिंग, RS वाल्व की स्थिति, लॉबी प्रबंधन एवं सुरक्षित रेल परिचालन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने टीम वर्क, प्रशिक्षण और सतर्कता के माध्यम से रेल सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने पर जोर दिया।
बैठक में चर्चा किए गए प्रमुख विषय–
सीएलआई द्वारा निम्नलिखित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई—
स्वचालित सिग्नलिंग खंड में ट्रेनों का संचालन एवं जारी की जाने वाली प्राधिकृतियां | असामान्य परिस्थितियों में स्वचालित सिग्नलिंग खंड में गति सीमा | SPAD (सिग्नल पास्ड एट डेंजर) की रोकथाम एवं उसमें सीएलआई की भूमिका | वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 में घटित SPAD मामलों की समीक्षा | चालक दल द्वारा SPAD रोकने हेतु अपनाई जाने वाली सावधानियां | सीएलआई द्वारा चालक दल की प्रभावी काउंसलिंग के तरीके | सुरक्षित रेल परिचालन में चालक दल की भूमिका | दैनिक कार्यों में सीएलआई को आने वाली समस्याएं | लॉबी प्रबंधन एवं चालक दल से बेहतर समन्वय | चालक दल की काउंसलिंग हेतु वीडियो एवं ऑडियो क्लिप आदि विषय |
अधिकारियों द्वारा संबोधन-
सहायक मंडल सुरक्षा अधिकारी / रायपुर ने प्राधिकृतियों की समझ, चालक दल के कर्तव्य तथा हालिया दुर्घटनाओं पर प्रकाश डाला।
सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर (TRD एवं OP) भिलाई ने SPAD मामलों के विश्लेषण, नई काउंसलिंग तकनीकों एवं क्रू ग्रेडिंग प्रणाली पर बल दिया। मंडल विद्युत इंजीनियर (MEMU) भिलाई ने लॉग बुक में त्रुटियों, 3-फेज MEMU में ट्रबल शूटिंग एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता पर चर्चा की। वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) रायपुर ने चालक दल की गहन काउंसलिंग, SPM विश्लेषण की गुणवत्ता सुधार, नए ALP/LPG पर विशेष ध्यान एवं माइक्रो-स्लीप जैसे जोखिमों पर सतर्कता की आवश्यकता बताई। अपर मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर ने टीम वर्क, नवाचारी काउंसलिंग, प्रभावी लॉबी प्रबंधन एवं फील्ड स्तर पर पाई गई अनियमितताओं के त्वरित सुधार पर जोर दिया। बैठक में सुरक्षित रेल परिचालन को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु सीएलआई, सीसीसी एवं चालक दल के बीच बेहतर समन्वय, प्रशिक्षण एवं काउंसलिंग पर विशेष बल दिया गया। अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों से सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया। रायपुर मंडल के समस्त चालाक दल कर्मी को सुरक्षित रेल परिचालन हेतु लोको इंस्पेक्टर (CLI) को द्वारा समय समय पर परामर्श किया जाता है तथा गाडी परिचालन हेतु जरूरी नियम के बारे में बताया जाता है | इस बैठक से लोको इंस्पेक्टर (CLI) को नई काउंसलिंग तकनीकों के बारे में जानकारी दी गयी है ताकि उन्हें आबंटित चालाक दल को सही तरीके से मार्गनिर्देश कर सके | यह प्रक्रिया रायपुर मंडल तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सुरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु किया गया |



The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




