पीएचसी अमोरा में हुआ नि:शुल्क दवा वितरण


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा । जिले के विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ के अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज जिला औषधि विक्रेता संघ के सौजन्य से मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ० आरती कुर्रे ने मीडिया से चर्चा करते हुये अरविन्द तिवारी को बताया कि आज सुबह से ही गांव में कोटवार के माध्यम से इस सेवा के बारे में मुनादी करा दिया गया था। स्वास्थ केन्द्र के खुलते ही सुबह दस बजे से मरीजों का पंजीयन शुरू हुआ और डाक्टरों ने जांच कर उनके लिये पर्ची तैयार की। पर्ची के आधार पर मरीजों को जिला औषधि विक्रेता संघ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सौजन्य से नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इस दौरान गांव के लगभग तीन सौ मरीजों ने सर्दी , बुखार , कमजोरी , शुगर , बीपी जैसे साधारण बीमारियों की जांच कराया , वहीं लाभार्थी मरीज भी बेहद खुश नजर आये। बताते चलें कि पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में नि:शुल्क दवा वितरण बहुत ही अच्छी पहल है। इससे मरीजों को आवश्यक दवायें मुफ्त में उपलब्ध कराये जाने से उनके ईलाज का बोझ कम हो जाता है। इससे आम जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं तक पहुंच मिलती है और उन्हें बाहर से दवाईयां खरीदने में होने वाले खर्च से राहत भी मिलती है। इस सेवा कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ० आरती कुर्रे , हरनारायण साहू ग्रामीण स्वास्थ अधिकारी , रितेश चंद्रा फार्मासिस्ट , भुवनेश्वरी देवांगन एएनएम , सेक्टर सुपरवाइजर दिनेश दुबे , स्टाफ नर्स पूजा कर्ष , वार्ड आया प्रगति कुर्रे , कम्प्यूटर आपरेटर (जेडीएस) हिमांशु तिवारी , अमित कश्यप लैब टेक्नीशियन (जेडीएस) एवं सफाई कर्मचारी उमाशंकर पटेल (जेडीएस) एवं जिला औषधि विक्रेता संघ के सचिव पवन पालीवाल , कोषाध्यक्ष दीपक गोयल , सीसीडीए कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल और स्थानीय केमिस्ट विष्णु साहू का सराहनीय योगदान रहा।



The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




