इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष बने पीएम मोदी

0
IMG-20251217-WA1041.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

अदीस अबाबा – भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इथियोपिया ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान’ से सम्मानित किया है , उन्हें इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने यह सम्मान दिया। इसके साथ ही पीएम मोदी यह पुरस्कार पाने वाले पहले वैश्विक राष्ट्राध्यक्ष बन चुके हैं। पीएम ने इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान दिये जाने पर कहा – आप सभी के बीच इथियोपिया की इस महान भूमि पर होना मेरे लिये सौभाग्य की बात है। यहां पहुंचते ही यहां के लोगों ने मुझे अद्भुत आत्मीयता और अपनेपन का अनुभव कराया। प्रधानमंत्री अली मुझे हवाई अड्डे पर लेने पहुंचे थे। यह मेरी इथियोपिया की पहली यात्रा है। लेकिन यहां कदम रखते ही मुझे एक गहरा अपनापन और आत्मीयता का अहसास हुआ।

इथियोपियाई संसद में पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि आज जब पूरे विश्व की नजर ग्लोबल साउथ पर है , ऐसे में इथियोपिया की स्वाभिमान , स्वतंत्रता और आत्मगौरव की चिरकालीन परंपरा हम सभी के लिये सशक्त प्रेरणा है। भविष्य उन्हीं साझेदारियों का होता है जो दूरदृष्टि और भरोसे पर आधारित हों। हम इथियोपिया के साथ मिलकर ऐसे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध हैं जो बदलती वैश्विक चुनौतियों का समाधान भी करे और नई संभावनाओं का निर्माण भी करे। पीएम मोदी ने कहा आज आपके सामने खड़ा होना मेरे लिये बहुत सम्मान की बात है। शेरों की धरती इथियोपिया में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे यहां बहुत अपनापन महसूस हो रहा है क्योंकि मेरा गृह राज्य , भारत का गुजरात भी शेरों का घर है। प्रधानमंत्री मोदी कहा कि इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान मिलना गौरव का पल है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि सभी भारतीयों का सम्मान है। उन्होंने कहा पहलगाम आतंकी हमले पर आपकी सहानुभूति और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में आपके समर्थन के लिये हम आपके आभारी हैं। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में मित्र देशों का समर्थन हमारे लिये बहुत मायने रखता है। पीएम मोदी ने कहा भविष्य की अपार संभावनाओं को साकार करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार किया जायेगा। आज हमें अर्थव्यवस्था , नवाचार , प्रौद्योगिकी , रक्षा , स्वास्थ्य , क्षमता निर्माण और बहुपक्षीय सहयोग जैसे हमारे सहयोग के मुख्य पहलुओं पर विचार-विमर्श करने का अवसर मिला। मुझे खुशी है कि आज हमने भारत में इथियोपिया के छात्रों के लिये छात्रवृत्ति को दोगुना करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा भारत और इथियोपिया के बीच हजारों वर्षों से संपर्क और संचार का आदान-प्रदान रहा है। दोनों देश जो भाषाओं और परंपराओं में समृद्ध हैं , एकता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा आज हम भारत और इथियोपिया के संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जा रहे हैं। यह कदम हमारे संबंधों को नई ऊर्जा , नई गति और नई गहराई प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से मुलाकात के दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारत को मिले समर्थन के लिये भी आभार जताया।‌ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर इथियोपिया द्वारा व्यक्त की गई संवेदनाओं और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में मिले समर्थन का भारत दिल से सम्मान करता है। इस दौरान दोनों देशों के बीच राजनीतिक , आर्थिक , रक्षा , विकासात्मक सहयोग , व्यापार , निवेश समेत आठ मुद्दों पर सहमति बनी। वहीं इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने कहा – हमारी अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है। पिछले साल हमारी विकास दर 9.2 फीसदी थी और इस साल हम 10.3 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। जीडीपी वृद्धि के साथ-साथ , हमारे देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) भी तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा‌ भारत एफडीआई का प्रमुख स्रोत है। छह सौ से अधिक भारतीय कंपनियां इथियोपिया में निवेश कर रही हैं। इससे हमारे सहयोग को भरोसे की मजबूत नींव मिलती है। मुझे लगता है कि आज हमने अपने ऐतिहासिक संबंधों को रणनीतिक संबंधों में बदलने का जो फैसला लिया है , वह बिल्कुल सही है। बताते चलें
इथियोपिया से प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में ओमान जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!