गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती पर अशोक चंद्राकर ने दी बधाई, मनखे-मनखे एक समान के संदेश को किया नमन

0
Screenshot_20251218_093208.jpg

मुंगेली । सतनाम पंथ के प्रवर्तक, महान समाज सुधारक गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती के अवसर पर जिले में श्रद्धा और सम्मान का वातावरण देखने को मिला। इस पावन अवसर पर गुरु घासीदास जी के विचारों और संदेशों को स्मरण करते हुए उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम किया गया।

इस अवसर पर अशोक चंद्राकर, पूर्व जनपद सदस्य लोरमी विधानसभा एवं संचालक—बजरंग ट्रैक्टर्स, मुंगेली ने गुरु घासीदास जी की जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश आज भी समाज को समानता, भाईचारे और मानवता की राह दिखाता है। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास जी ने अपने जीवन से सत्य, अहिंसा और सामाजिक न्याय का जो मार्ग प्रशस्त किया, वह आज के समय में भी उतना ही प्रासंगिक है।

अशोक चंद्राकर ने कहा कि गुरु घासीदास जी के विचारों को आत्मसात कर ही एक समरस और सशक्त समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने सभी से गुरुजी की शिक्षाओं को अपनाने और समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान किया।

जयंती के अवसर पर सतनाम पंथ के अनुयायियों द्वारा सत्संग, भजन-कीर्तन एवं विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों के माध्यम से गुरु घासीदास जी के जीवन दर्शन और सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला गया। अंत में सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए समाज में समानता और सद्भाव को मजबूत करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!