केंद्र व राज्य सरकार किसान हितैषी, योजनाओं से बढ़ेगी किसानों की आय : चंद्र प्रकाश सूर्या

0
IMG-20251220-WA0534.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
मस्तूरी। विकासखंड मस्तूरी के ग्राम नवागांव, हरदाडीह, मुड़पार, दर्राभाटा, दवनडीह, कौड़िया, देवरी, पंधी और खजुरी में केंद्र सरकार की योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (ऑयल सीड) योजना अंतर्गत मूंगफली बीज का निःशुल्क वितरण किया गया। इस योजना के तहत लगभग 310 एकड़ क्षेत्र के लिए करीब 220 किसानों को मूंगफली बीज प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सूर्या मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसान हितैषी हैं और अन्नदाता किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के विजन को हम सभी को मिलकर पूरा करना है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में भी किसानों के हित में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

सूर्या ने बताया कि पूरे देश में निःशुल्क बीज वितरण का अभियान चल रहा है। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में भी अलग-अलग क्लस्टर बनाकर चना, उड़द और मूंगफली जैसे दलहन-तिलहन फसलों के बीज वितरित किए जा रहे हैं। सरकार चाहती है कि दलहन और तिलहन उत्पादन को बढ़ावा मिले, जिससे किसानों की आय बढ़े और भूमि की उर्वरता भी बनी रहे। फसल चक्र अपनाने से जमीन की गुणवत्ता में सुधार होता है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार बीज के साथ-साथ आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी करेगी।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सरस्वती सोनवानी ने किसानों को बीज वितरण पर बधाई दी। कार्यक्रम में जनपद सदस्य रेवाशंकर साहू, भास्कर पटेल, उषा देवी केवट, सरपंच मनोज सिदार, रूबी रात्रे, अर्जुन यादव, भागवत यादव, यदूराम साहू, राधेश्याम मिश्रा सहित विभिन्न ग्रामों के सरपंच, वरिष्ठ नागरिक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ए.के. आहिरे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अशोक कुर्रे, अर्चना तिर्की, सुनीता करकेट्टा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों और कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों को मूंगफली की खेती से अधिक लाभ लेने, भूमि की गुणवत्ता सुधार, मिट्टी परीक्षण, जैविक खेती को बढ़ावा देने, रासायनिक उर्वरकों के सीमित उपयोग, कीट-नाशक व फफूंद-नाशक के संतुलित छिड़काव तथा लाइन से बोनी करने संबंधी विस्तृत जानकारी भी साझा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!