अवैध धान खरीदी–बिक्री पर रतनपुर पुलिस का शिकंजा

0
Screenshot_20251222_194343.jpg

माजदा वाहन से 150 कट्टी धान जब्त, दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर कार्रवाई

रतनपुर (बिलासपुर)। धान खरीदी के दौरान अवैध कारोबार पर नकेल कसते हुए रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र में अवैध रूप से धान की खरीदी–बिक्री करते पकड़े गए एक वाहन से 150 कट्टी भरे धान की बोरियां जब्त की गई हैं। धान से संबंधित कोई भी वैध बिल अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर इसे चोरी की मशरूका होने की आशंका में जब्ती की कार्रवाई की गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर 2025 को थाना रतनपुर को सूचना मिली कि माजदा वाहन क्रमांक CG 10 BV 6881 का चालक ग्राम खरगहनी (थाना कोटा) से अवैध रूप से धान खरीदकर उसे ग्राम तेंदुभाठा (थाना रतनपुर) की ओर कृषि उपज मंडी में बेचने के लिए ले जा रहा है।

सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने ग्राम बारीडीह मेन रोड पर घेराबंदी कर संदिग्ध माजदा वाहन को रोका।

दस्तावेज नहीं दिखा सका चालक

वाहन चालक ने अपना नाम रामेश्वर ध्रुव, उम्र 37 वर्ष, निवासी नेवरा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर बताया। पूछताछ के दौरान माजदा में लदे 150 बोरी धान के संबंध में कोई भी खरीदी-बिक्री का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

106 बीएनएसएस के तहत जब्ती

धान को अवैध मानते हुए पुलिस ने मौके पर ही धारा 106 बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत वाहन सहित 150 बोरी धान को जब्त कर लिया। मामले की सूचना तत्काल तहसीलदार रतनपुर एवं खाद्य निरीक्षक को दी गई, जो मौके पर पहुंचकर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई में जुटे हुए हैं।

पुलिस का कहना है कि धान की अवैध खरीदी–बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शासन की खरीदी व्यवस्था में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!