तकनीकी शिक्षा से रोजगार तक, छत्तीसगढ़ सरकार का सशक्त रोडमैप

0
Screenshot_20251224_215241.jpg

प्रदेश में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई और कौशल विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ

रायपुर । प्रदेश में तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन निरंतर ठोस कदम उठा रहा है। यह बात गुरु खुशवंत साहेब, मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग ने दिनांक 24 दिसंबर 2025 को आयोजित प्रेस वार्ता में कही। मंत्री श्री साहेब ने विभागीय उपलब्धियों, नवाचारों और आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

तकनीकी शिक्षा का व्यापक विस्तार

मंत्री श्री साहेब ने बताया कि वर्तमान में तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश में 29 इंजीनियरिंग महाविद्यालय, 53 पॉलिटेक्निक संस्थान एवं 101 फार्मेसी संस्थान संचालित हैं। इंजीनियरिंग संस्थानों में स्नातक स्तर के 30, स्नातकोत्तर स्तर के 36 पाठ्यक्रम तथा पॉलिटेक्निक संस्थानों में 21 त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इन संस्थानों में लगभग 60 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

आईआईटी मॉडल पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

सत्र 2025-26 से आईआईटी की तर्ज पर शासकीय पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के उन्नयन के साथ रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसी उभरती शाखाओं को शामिल करते हुए 04 छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CIT) की स्थापना की गई है। मंत्री ने बताया कि रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में भी शीघ्र ही CIT की स्थापना की जाएगी।

नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा

प्रदेश के युवाओं में नवाचार एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा i-Hub गुजरात के बीच MoU किया गया है। इसके अंतर्गत शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर में i-Hub की स्थापना की गई है, जहां छात्रों को स्टार्टअप और इनोवेशन से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

रोजगार और प्रशिक्षण के लिए रणनीतिक साझेदारी

छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा Apanatech Pvt. Ltd. के साथ MoU किया गया है। वहीं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण हेतु CSRBOX Pvt. Ltd. तथा स्टार्टअप एवं इनोवेशन को उद्योग से जोड़ने के लिए CII एवं YI समूह के साथ भी अनुबंध किए गए हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू

तकनीकी शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2025-26 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया गया है।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना

निर्धन परिवारों के विद्यार्थियों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना लागू की गई है। इसके तहत 2 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को 4 लाख रुपये तक के शिक्षा ऋण पर ब्याज अनुदान दिया जा रहा है।
अब तक 11,643 विद्यार्थियों को 22.53 करोड़ रुपये का ब्याज अनुदान प्रदान किया जा चुका है।

शिक्षकों और कर्मचारियों को पदोन्नति

शासकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में कार्यरत 204 प्रथम श्रेणी शिक्षकों को कैरियर संवर्धन योजना के तहत लेवल 9A से 10 में पदोन्नत किया गया। इसके अलावा 116 तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति एवं 205 को समयमान वेतनमान, जबकि 05 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति एवं 115 को समयमान वेतनमान प्रदान किया गया।


केंद्र शासन की योजनाओं में प्रशिक्षण

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0
वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3326 युवाओं का प्रशिक्षण (1504 महिलाएं, 1822 पुरुष)

पीएम विश्वकर्मा योजना
12,952 हितग्राहियों को लाइवलीहुड कॉलेजों में प्रशिक्षण

पीएम जनमन योजना
PVTG वर्ग के 726 युवाओं को प्रशिक्षण

नल जल मित्र कार्यक्रम
484 युवा प्रशिक्षित, 1002 प्रशिक्षणरत


राज्य शासन की योजनाओं में प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना
दिसंबर 2023 से दिसंबर 2025 तक 21,053 युवाओं को प्रशिक्षण, जिसमें 14,109 प्रशिक्षित, 6,944 प्रशिक्षणरत
प्रशिक्षित युवाओं में से 10,089 नियोजित

नियद नेल्लानार योजना – 587 हितग्राही प्रशिक्षित
आत्मसमर्पित नक्सली युवा – 627 प्रशिक्षित, 453 प्रशिक्षणरत


बस्तर संभाग में विशेष प्रयास

बस्तर संभाग के प्रत्येक विकासखंड में स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापना हेतु 400 लाख रुपये का प्रावधान।
LWE क्षेत्र के लाइवलीहुड कॉलेजों में आवासीय प्रशिक्षण हेतु 1000 लाख रुपये स्वीकृत।
नारायणपुर जिले में 50 सीटर बालक छात्रावास निर्माण हेतु 100 लाख रुपये की स्वीकृति।


आईटीआई सुदृढ़ीकरण में छत्तीसगढ़ की उपलब्धि

विगत दो वर्षों में 100 से अधिक नए ट्रेड चिन्हांकित।
SIDBI पोषित 13 आईटीआई में ड्रोन, 5जी, 3डी प्रिंटिंग जैसे नवीन ट्रेड प्रारंभ। प्रदेश में आईटीआई की संख्या 197 से बढ़कर 201 हुई। 09 आईटीआई में अप्रासंगिक ट्रेड बंद करने का निर्णय।


रोजगार, प्लेसमेंट और सैन्य भर्ती

वर्ष 2025 में रोजगार पंजीयन बढ़कर 15.47 लाख
311 प्लेसमेंट कैंप में 5314 युवाओं का चयन।
अग्निवीर भर्ती में 2024-25 में 731 युवाओं का चयन।


मंत्री का संदेश

मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य तकनीकी शिक्षा को केवल डिग्री तक सीमित न रखकर, रोजगार, स्वरोजगार और उद्यमिता से जोड़ना है, ताकि प्रदेश का युवा आत्मनिर्भर बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!