मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने किया बिलासपुर–चांपा रेल खंड का गहन निरीक्षण

संरक्षा और परिचालन व्यवस्था को मजबूत करने दिए अहम निर्देश

बिलासपुर । मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त जे. के. गर्ग ने गुरुवार को बिलासपुर पहुंचकर बिलासपुर–चांपा रेल खंड का विस्तृत एवं गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल संरक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं का बारीकी से अवलोकन करते हुए ट्रैक, सिग्नलिंग प्रणाली, ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई), परिचालन व्यवस्था तथा अनुरक्षण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की।
निरीक्षण के समय मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने फील्ड स्तर पर संरक्षा मानकों के पालन, रखरखाव की गुणवत्ता तथा कार्य निष्पादन की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही आवश्यक जानकारी प्राप्त कर संरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

निरीक्षण के उपरांत मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश सहित सभी विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में रेल परिचालन को सुरक्षित, अनुशासित एवं अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि संरक्षा से जुड़े सभी कार्य निर्धारित मानकों, नियमों एवं समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किए जाएं।

अनुरक्षण और प्रशिक्षण पर विशेष जोर
मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने अनुरक्षण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को नियमित प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है, ताकि नवीन तकनीकों और संरक्षा मानकों की जानकारी उन्हें निरंतर मिलती रहे। साथ ही विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी बल दिया गया।
संभावित जोखिमों की पहचान और त्वरित समाधान
उन्होंने रेल खंडों में संभावित जोखिमों की समय रहते पहचान कर उनका तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को न्यूनतम किया जा सके। फील्ड स्तर पर सतत निगरानी और नियमित निरीक्षण को संरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया।
मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त के अनुभव और मार्गदर्शन से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल संरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं प्रभावी बनाने में सहायता मिलने की उम्मीद है। यह निरीक्षण यात्रियों की सुरक्षा और रेल संचालन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



