उन्नाव गैंगरेप मामले को लेकर युवा कांग्रेस का कैंडल मार्च कल, परशुराम चौक से स्वर्ण जयंती चौक तक होगा विरोध प्रदर्शन

0
Screenshot_20251225_201129.jpg

मुंगेली । उन्नाव गैंगरेप मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जिला युवक कांग्रेस मुंगेली द्वारा शुक्रवार 26 दिसंबर को कैंडल मार्च विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। यह मार्च शाम 5 बजे परशुराम चौक से प्रारंभ होकर स्वर्ण जयंती चौक (पुराना बस स्टैंड) तक निकाला जाएगा। यह कार्यक्रम भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, प्रभारी अमित सिंह पठानिया, सह प्रभारी मोनिका मांडरे, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं जिला प्रभारी नजरुल इस्लाम के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया ने बताया कि कैंडल मार्च के माध्यम से उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए और आरोपी भाजपा नेता कुलदीप सेंगर की पुनः गिरफ्तारी कर कड़ी सजा सुनिश्चित की जाए। युवा कांग्रेस ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिला सुरक्षा कानूनों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। साथ ही दोषियों को राजनीतिक संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी। कैंडल मार्च में जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, विधानसभा व ब्लॉक अध्यक्षों सहित कांग्रेसजन एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!