राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ, बिलासपुर बना प्रदेश में सबसे सुरक्षित जिला

0
Screenshot_20260102_140245.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय

बिलासपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ 1 जनवरी को स्थानीय चेतना हॉल में गरिमामयी समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम में संभागायुक्त सुनील जैन, पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला, कलेक्टर संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल एवं नगर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने दीप प्रज्ज्वलित कर अभियान की शुरुआत की।

इस अवसर पर बताया गया कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर में सर्वाधिक कमी जिला बिलासपुर में दर्ज की गई है। पिछले वर्ष की तुलना में सड़क हादसों में मृत्यु के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज हुई है, जिसे प्रशासन, पुलिस और आम नागरिकों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम बताया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले की यातायात व्यवस्था पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि खतरनाक सड़क खंडों और ब्लैक स्पॉट की पहचान कर वहां इंजीनियरिंग सुधार, संकेतक बोर्ड, प्रकाश व्यवस्था और अन्य सुरक्षा उपाय किए गए, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आई है।

पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने कहा कि बिलासपुर पुलिस और नागरिकों के सहयोग से यह सफलता मिली है। उन्होंने यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए शहर को अलग-अलग सेक्टरों में विभाजित कर नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान यातायात जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। जीवधर्णी फाउंडेशन के विकास वर्मा को जागरूकता अभियान चलाने तथा यातायात विषय पर लघु फिल्म निर्माण के लिए आर्यन फिल्म्स के निर्देशक रामानंद तिवारी एवं कलाकारों को सम्मान प्रदान किया गया।

यातायात प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे ने माह भर चलने वाले सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों में सहयोग की अपील की और 2 जनवरी को आयोजित विशाल हेलमेट जागरूकता बाइक रैली में भाग लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, शिक्षाविद, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, डॉक्टर, शिक्षक, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। साथ ही यातायात उपकरणों की प्रदर्शनी और जागरूकता पोस्टर भी लगाए गए, जिन्हें लोगों ने सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!