बलिदान दिवस पर शहीद वीरनारायण सिंह को नमनउप मुख्यमंत्री अरुण साव हुए कार्यक्रम में शामिल, समाज भवनों के लिए 45 लाख की घोषणा


मुंगेली । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली जिले के जयनगरपारा कोदवाबानी में स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने शहीद वीरनारायण सिंह के अदम्य साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन अन्याय के विरुद्ध संघर्ष, स्वाभिमान और समाज हित में समर्पण की अनुपम मिसाल है। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध कराता रहेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आदिवासी समाज का इतिहास अत्यंत गौरवशाली रहा है। इस समाज ने अपनी संस्कृति, परंपराओं और अधिकारों की रक्षा के लिए हर युग में संघर्ष किया है। बिरसा मुंडा से लेकर शहीद वीरनारायण सिंह तक अनेक वीर सपूतों ने देश और समाज का मान बढ़ाया है। शहीद वीरनारायण सिंह और उनके परिवार ने अंग्रेजी हुकूमत के अत्याचारों के खिलाफ डटकर मुकाबला किया और 1857 की क्रांति के दौरान देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह का बलिदान केवल इतिहास का एक अध्याय नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और स्वाभिमान की प्रेरणा है। आज जरूरत है कि युवा पीढ़ी उनके विचारों और संघर्ष से प्रेरणा लेकर समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाए।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने गोंडवाना समाज के विकास को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कोदवाबानी में गोंडवाना समाज भवन के लिए 20 लाख रुपये तथा मुंगेली में समाज भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी समाज की उन्नति और समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आदि ग्राम उत्कर्ष योजना और जनमन योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से आदिवासी गांवों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सड़कों, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया गया है। इसके साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए हाल ही में 57 एंबुलेंस भी रवाना की गई हैं। विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार आदिवासी समाज के उत्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज युवा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पोर्ते, केंद्रीय गोंड महासभा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र मरावी, सुरेंद्र सोरी, उत्तम ध्रुव, जिगेश्वर ध्रुव, शैलेन्द्र ध्रुव, धर्मेंद्र मरकाम, गुलाब मंडावी, मंतराम ध्रुव, गिरीश ध्रुव, मनहरन सिंह पोर्ते, मंजू केसर, रमेश केसर, गिरीश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, देवचरण भास्कर, उमाशंकर साहू, डॉ. उदय जायसवाल, पवन पांडेय, राजीव श्रीवास, रितेश भारतद्वाज, राज साहू, सरपंच दीपिका विकास, महेंद्र खत्री, रवि शर्मा, संतोष साहू, संगीता कन्हैया जायसवाल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



