वाकाथन एवं एरोबिक्स के माध्यम से यातायात जागरूकता का संदेश

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत भव्य आयोजन, हजारों नागरिकों की सहभागिता

बिलासपुर । भूतल परिवहन मंत्रालय भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन जिला पुलिस बल बिलासपुर के तत्वावधान में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इस दौरान आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से जिलेभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज दिनांक 04 जनवरी 2026 को पुलिस परेड मैदान बिलासपुर में स्वास्थ्य, मनोरंजन एवं जागरूकता का संगम देखने को मिला। यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा एरोबिक्स, जुंबा डांस एवं वाकाथन के माध्यम से नागरिकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में नागरिक संगठनों, स्व सहायता समूहों, विभिन्न संस्थानों एवं शहर के नागरिकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।


कार्यक्रम में जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, डीएसपी शिव चरण परिहार, एसडीओपी मस्तूरी, मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडे, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस परेड मैदान से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं मार्गों से होते हुए पुनः पुलिस परेड मैदान तक विशाल वाकाथन का आयोजन किया गया। वाकाथन के माध्यम से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। हजारों की संख्या में शामिल नागरिकों ने “सड़क सुरक्षा – जीवन सुरक्षा” का संदेश देते हुए यातायात नियमों के पालन की अपील की।
वाकाथन के पश्चात पुलिस परेड मैदान में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों ने एरोबिक्स एवं जुंबा डांस कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान फिटनेस के साथ-साथ हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का पालन करने एवं नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण यातायात संदेश दिए गए।

इस आयोजन में नागरिक संगठनों एवं एनजीओ से आर्यन, विकास, विद्या गोवर्धन, एरोबिक्स संचालक भार्गव एवं उनकी टीम सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। यातायात पुलिस द्वारा सभी से अपील की गई कि सड़क सुरक्षा को केवल अभियान तक सीमित न रखें, बल्कि इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।
यातायात पुलिस बिलासपुर ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दिनांक 05 जनवरी 2026 को नगर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही यातायात पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता संबंधी बैनर एवं पोस्टर लगाए जाएंगे।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन कर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



