जन्मदिन पर सेवा का उदाहरण: आनंदाश्रम में वृद्धजनों को फल, स्वल्पाहार व सॉक्स का वितरण


मुंगेली/रामगढ़ । छत्तीसगढ़ मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं संभागीय सचिव रामनिवास मरावी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक सरोकार निभाते हुए रामगढ़ स्थित आनंदाश्रम (वृद्धा आश्रम) में निवासरत वृद्धजनों के बीच स्वल्पाहार, फल एवं सर्दी से बचाव हेतु सॉक्स (मोज़े) का वितरण किया। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से सामग्री प्रदान कर वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया, जिससे आश्रम परिसर में आत्मीय और भावनात्मक वातावरण बना रहा।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. संजय ओबेराय एवं डॉ. अवकाश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों चिकित्सकों ने वृद्धजनों को शीतकालीन मौसम में स्वास्थ्य संरक्षण को लेकर आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने ठंड से बचाव, गर्म कपड़ों के उपयोग, संतुलित आहार, नियमित दवा सेवन, रक्तचाप व शुगर की नियमित जांच, पर्याप्त पानी पीने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी। वृद्धजनों ने चिकित्सकों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया।


इस सेवा कार्यक्रम के सफल आयोजन में आनंदाश्रम के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। आश्रम प्रबंधन ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन वृद्धजनों के मनोबल को बढ़ाते हैं और उन्हें यह अहसास कराते हैं कि समाज उनके साथ खड़ा है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जी. आर. क्षत्री, प्रांतीय महामंत्री अरविंद राय, प्रांतीय सचिव गोपाल कुमार, संभागीय सचिव रामनिवास मरावी, जिला अध्यक्ष दुष्यंत लहरे सहित रोहित ध्रुव, भानुप्रताप साहू, चन्दन सिदार, धनेश्वर साहू, झलेश पटेल तथा संघ के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वृद्धजनों के प्रति सम्मान और सेवा भाव व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि जन्मदिन जैसे व्यक्तिगत अवसरों को सेवा कार्य से जोड़ना समाज के लिए प्रेरणादायक है। इस तरह के प्रयास न केवल जरूरतमंदों को सहारा देते हैं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी देते हैं। संघ ने भविष्य में भी ऐसे जनसेवी कार्य लगातार करते रहने का संकल्प व्यक्त किया।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



