सीएसपी खापर्डे की उपस्थिति में विशेष जन जागरूकता अभियान सम्पन्न

0
IMG-20260105-WA0916.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा । पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा रजत जयंती के पंचम दिवस के अवसर पर महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीएसपी जांजगीर योगिताबाली खापर्डे के द्वारा आज स्वयं स्कूल में जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को जागरूकत कर अभियानों के मुख्य उद्देश्यों के बारे में अवगत कराते हुये सीएसपी खापर्डे ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों , कानूनों और सुरक्षा उपायों की जानकारी देना है , ताकि वे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें और किसी भी प्रकार के अपराध के विरुद्ध आवाज उठा सकें। इन अभियानों के अंतर्गत स्कूलों , कॉलेजों , ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। पुलिस हेल्पलाइन नंबर जैसे डायल 112 जानकारी दी जाती है तथा साइबर अपराध , छेड़छाड़ , घरेलू हिंसा और पीछा करने जैसी समस्याओं से निपटने के तरीकों पर चर्चा की गई। इस प्रकार महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस का जन जागरूकता अभियान समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने , अपराधों को रोकने और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सायबर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में सीएसपी खापर्डे ने बताया कि वित्तीय धोखाधड़ी या किसी अन्य साइबर अपराध के शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें , भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की वेबसाइट cybercrime.gov.in पर जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!