ध्यान भटकाकर चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश, ACCU व मस्तुरी पुलिस की कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार


रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
बिलासपुर/मस्तूरी । ध्यान भटकाकर चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए ACCU एवं मस्तुरी पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में एक शातिर चोर सचिन ध्रुव तथा एक विधि से संघर्षरत किशोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई रकम में से 20 हजार रुपये नगद भी बरामद किए हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला दिनांक 30 दिसंबर 2025 का है। प्रार्थिया प्रेम कुमारी कुर्रे अपने घर से अकेली मस्तुरी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से पैसे निकालने के लिए ऑटो में बैठकर मस्तुरी आई थीं। बैंक से कुल 1 लाख 2 हजार रुपये निकालने के बाद वह पैदल ही स्टेट बैंक मस्तुरी की ओर जा रही थीं। इसी दौरान मेन रोड पर संतोष किराना दुकान के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला के कपड़ों पर कचरा फेंक दिया गया।

कपड़ों पर कचरा पड़ने के कारण महिला उसे झाड़ने लगी। इसी बीच उसने अपने हाथ में रखा थैला, जिसमें नकद राशि थी, सड़क किनारे पेड़ की डगाली पर रख दिया और साड़ी साफ करने लगी। जब उसने साड़ी धोने के बाद थैला उठाकर देखा तो उसमें रखे 1 लाख 2 हजार रुपये गायब थे। किसी अज्ञात चोर द्वारा मौके का फायदा उठाकर रकम चोरी कर ली गई थी।
घटना की रिपोर्ट पर थाना मस्तुरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अज्ञात आरोपियों की तलाश और चोरी गई संपत्ति की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया। घटना स्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर आरोपी सचिन ध्रुव एवं एक विधि से संघर्षरत किशोर की पहचान हुई।
इसके बाद ACCU एवं मस्तुरी पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को छत्तीसगढ़–ओडिशा बॉर्डर क्षेत्र से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गई रकम में से 20,000 रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी सचिन ध्रुव पिता राजेश ध्रुव, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम भीमखोज, संतोषीनगर वार्ड क्रमांक 04, थाना खल्लारी, जिला महासमुंद को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं विधि से संघर्षरत किशोर के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि बैंक एवं सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस प्रकार की वारदातों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



