यूसीमास राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिलासपुर के अंश बघेल का शानदार प्रदर्शन

0
IMG_20260106_181651_240.jpg

रिपोर्टर ✒️ सूचित मरावी

लिसनिंग कैटेगरी ‘बी’ में स्टेट चैंपियन, विजुअल कैटेगरी में भी हासिल किया सम्मानजनक स्थान


करगीकला । छत्तीसगढ़ राज्य एवं नागपुर क्षेत्र के लिए यूसीमास की मास्टर फ्रेंचाइज़ी अबैकस टैलेंट एलएलपी के तत्वावधान में 12वीं राज्य स्तरीय यूसीमास अबैकस एवं मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता का आयोजन 4 जनवरी 2026 को रायपुर स्थित महारिषि वाल्मीकि उत्सव मंडप, श्रीराम मंदिर वीआईपी चौक में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आए सैकड़ों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी गणनात्मक और बौद्धिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

राज्य स्तरीय इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में यूसीमास राजकिशोर नगर, बिलासपुर सेंटर से भाग लेने वाले अंश बघेल (पुत्र यशवंत बघेल) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बिलासपुर जिले का नाम रोशन किया। अंश ने लिसनिंग कम्पटीशन कैटेगरी ‘बी’ में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट चैंपियन अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं विजुअल E/E-I कैटेगरी में भी उन्होंने पाँचवाँ रनर-अप स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

अंश बघेल की इस उपलब्धि के पीछे यूसीमास राजकिशोर नगर, बिलासपुर के प्रशिक्षक डॉ. रितेश जैन एवं गिरजा मैडम का विशेष मार्गदर्शन रहा। उनकी कड़ी मेहनत और सही प्रशिक्षण का ही परिणाम है कि अंश ने राज्य स्तर पर यह महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की।

अंश की सफलता पर उनके परिजनों, शिक्षकों एवं यूसीमास परिवार में हर्ष का माहौल है। यूसीमास प्रबंधन एवं केंद्र संचालकों ने अंश बघेल को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!