प्रदेश स्तरीय पत्रकार कार्यशाला में उप मुख्यमंत्री अरुण साव बोले—लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं पत्रकार, सच्ची और जिम्मेदार पत्रकारिता ही सबसे बड़ी ताकत

0
IMG-20260112-WA1378.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय

सारंगढ़/बिलाईगढ़ । उप मुख्यमंत्री सह लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव रविवार को सारंगढ़ के गुरु घासीदास पुष्प वाटिका में आयोजित प्रदेश स्तरीय पत्रकारों की कार्यशाला में शामिल हुए, इस दौरान आयोजक पत्रकारगणों ने उनका भव्य स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री ने जैतखाम की पूजा-अर्चना की कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” से हुआ तथा शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,कार्यक्रम में बिलासपुर पचपेड़ी प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष कार्यकाणी सदस्यों पहुंचे पत्रकारों को मुमेंटो एवम प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया इस अवसर पर आयोजक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश प्रताप परिहार, उपाध्यक्ष नितिन सिन्हा एवं गोविन्द शर्मा ने उप मुख्यमंत्री से पत्रकार सुरक्षा कानून को सशक्त बनाकर प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की।

मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पत्रकारों के लिए कार्यशालाएं इसलिए आवश्यक हैं क्योंकि हर पत्रकार को औपचारिक पत्रकारिता पाठ्यक्रम का अवसर नहीं मिल पाता, ऐसे में कार्यशालाओं के माध्यम से सीखने का मंच मिलता है, उन्होंने कहा कि पत्रकारिता अत्यंत कठिन परिश्रम की मांग करती है, आज़ादी से पहले से ही हमारा लोकतंत्र सशक्त रहा है, और चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों को बड़े से बड़े व्यक्ति से सवाल पूछने का अधिकार प्राप्त है,यही लोकतंत्र की खूबी और ताकत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!