लायन हार्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन, बोलबम टीम बिलासपुर ने मारी बाजी

0
IMG_20260113_145754_254.jpg

मुंगेली/जरहागांव । लायन हार्ट क्रिकेट क्लब, जरहागांव के तत्वावधान में आयोजित 9 दिवसीय लायन हार्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन रविवार 11 जनवरी 2026 को जरहागांव मिनी स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लेकर खेल प्रतिभा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीणजन मैदान में मौजूद रहे। फाइनल मुकाबला बोलबम क्रिकेट टीम बिलासपुर एवं गब्बर इलेवन बिलासपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बोलबम टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गब्बर इलेवन की टीम ने 12 ओवर में 84 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोलबम टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 11वें ओवर में ही 85 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया और प्रतियोगिता की विजेता बनी।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बोलबम टीम बिलासपुर को ₹31,000 नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। यह पुरस्कार नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपाली वेदप्रकाश कश्यप एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान पर रही गब्बर इलेवन बिलासपुर को ₹15,000 नगद एवं कप रामशंकर कश्यप एवं रघुनंदन कश्यप द्वारा प्रदान किया गया। तृतीय स्थान पर ओम विचारपुर की टीम रही, जिसे ₹7,000 नगद एवं कप स्वर्गीय श्री गेंदाराम जायसवाल की स्मृति में राहुल जायसवाल द्वारा प्रदान किया गया। वहीं चतुर्थ पुरस्कार के रूप में ₹3,100 नगद एवं कप मांशू किराना स्टोर, जरहागांव की ओर से दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार सैम को, बेस्ट कैचर का पुरस्कार कान्हा को, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मार्कल को तथा बेस्ट फील्डर का पुरस्कार हरिश कश्यप को ₹1,100 नगद एवं कप के साथ प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राहुल को ₹2,100 नगद एवं कप दिया गया, जबकि मैन ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार तिलेश पटेल को ₹1,100 नगद एवं कप प्रदान किया गया।समापन समारोह की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपाली वेदप्रकाश कश्यप रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कश्यप ने की। विशेष अतिथियों में उषा शंकर सांडू (सभापति), सनोज कश्यप, चिनोवेल कश्यप, उमेश साहू, रघुनंदन कश्यप, गजेंद्र जायसवाल एवं राहुल जायसवाल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन बिट्टू कश्यप एवं ज्ञानेन्द्र कश्यप ने किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कश्यप ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और उनमें अनुशासन व खेल भावना का विकास होता है। उन्होंने प्रतिवर्ष इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आभार प्रदर्शन मनोज जायसवाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!