कोयला व्यापार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, सरकंडा पुलिस ने पति-पत्नी समेत तीन आरोपियों को दबोचा


बिलासपुर । कोयला व्यापार में अधिक मुनाफा दिलाने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह पर सरकंडा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने पति-पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपियों ने स्वयं को कोल ट्रेडिंग कंपनी का संचालक बताकर प्रार्थी से करीब 68 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सरकंडा में अप.क्र. 35/2026 धारा 318(4), 3(5) बीएनए के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रार्थी अरविंद सिंह पवार, निवासी उज्जैन (मध्यप्रदेश) ने 11 जनवरी 2026 को थाना सरकंडा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि वह गुरूप्रकाश बायो फ्यूल, गुरु एग्रो ब्रिकेट्स एवं प्रकाश लोक बायो फ्यूल के नाम से व्यवसाय करता है।


मार्च 2025 में अतीक उर रहमान उर्फ राजा खान ने बिलासपुर के सेंट्रल प्वाइंट होटल में मुलाकात कर कोयला व्यापार में निवेश करने पर अधिक लाभ मिलने का झांसा दिया। उसने बताया कि उसके परिचित सोनम कश्यप और नहरू साहू बड़े पैमाने पर कोयले का व्यापार करते हैं। इसके बाद प्रार्थी की सोनम कश्यप और नहरू साहू से बैठक कराई गई।

बैठक के दौरान सोनम कश्यप ने स्वयं को सुपर कोल ट्रेडिंग की प्रोपराइटर और नहरू साहू ने एस.एस. कोल ट्रेडिंग का प्रोपराइटर बताया। दोनों ने कोयले की बिक्री पर प्रति टन 200 से 500 रुपये का मुनाफा पांच दिनों में देने का भरोसा दिलाया। उनकी बातों में आकर प्रार्थी ने अपने फर्म के खाते और नगद राशि मिलाकर अलग-अलग तिथियों में कुल 1 करोड़ 13 लाख 10 हजार रुपये आरोपियों को दे दिए।
कुछ समय बाद जब कोई मुनाफा नहीं मिला तो प्रार्थी ने रकम वापस मांगी। आरोपियों ने 61 लाख 02 हजार 626 रुपये तो लौटा दिए, लेकिन शेष 67 लाख 97 हजार 374 रुपये लौटाने से टालमटोल करने लगे और बाद में देने से इनकार कर दिया। इस पर प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) और सीएसपी सरकंडा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर तीनों आरोपियों—नहरू उर्फ नेहरू साहू, अतीक उर रहमान उर्फ राजा खान और सोनम कश्यप—को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश कर दिया है। सरकंडा पुलिस की इस कार्रवाई से ठगी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



