ग्राम बिटकुला में सीपत पुलिस की दबिश, दो आरोपी गिरफ्तार18 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

0
IMG-20260115-WA0770.jpg

रिपोर्टर ✒️रूपचंद रॉय

सीपत। अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीपत पुलिस ने ग्राम बिटकुला में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5,400 रुपये बताई गई है। दोनों आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

थाना सीपत से मिली जानकारी के अनुसार 14 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बिटकुला के धनुवार पारा क्षेत्र में कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का भंडारण कर बिक्री कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी के निर्देश पर सीपत पुलिस की टीम गठित की गई और बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।

रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से चंद्र कुमार उर्फ चंदू साहू पिता स्वर्गीय दरश साहू, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम बिटकुला, तथा राज कुमार कोराम पिता प्रधान सिंह कोराम, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम बिटकुला पैंगवापारा, थाना सीपत, जिला बिलासपुर को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 18 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।

पुलिस ने शराब को मौके पर ही जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

सीपत पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा। अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री में लिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध नशे से संबंधित गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!