भिलाई इस्पात संयंत्र ने सुरक्षा को जीवन का हिस्सा बनाने के संकल्प के साथ CO & CCD में ‘सुरक्षा सप्ताह’ का किया आगाज


भिलाई । सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (CO & CCD) में कार्यस्थल पर सुरक्षा संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ‘सुरक्षा सप्ताह’ का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित कार्य प्रणालियों को मजबूत करना, सामूहिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना और सभी परिचालन क्षेत्रों में खतरों की सक्रिय पहचान सुनिश्चित करना है। इस वर्ष के अभियान में विशेष रूप से संविदा श्रमिकों को सुरक्षा संबंधी ज्ञान और जागरूकता से लैस करने पर जोर दिया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (CO & CCD) श्री तुलाराम बेहरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा केवल एक वैधानिक औपचारिकता या नियम नहीं है, बल्कि यह हमारे संगठन का एक मूल मूल्य है जिसे हर व्यक्ति को अपने कार्य व्यवहार में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने रेखांकित किया कि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (PPE) का निरंतर उपयोग और परिचालन के दौरान सतर्कता ही शून्य दुर्घटना (Zero Harm) के लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र मार्ग है।



उद्घाटन समारोह में एस. एस. मेश्राम (डीजीएम), विवेक त्रिपाठी (एजीएम), अशोक कुमार नायक (एजीएम) सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में नियमित एवं संविदा कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा संदेशों का आदान-प्रदान किया गया और मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) के कड़ाई से पालन पर बल दिया गया। अधिकारियों ने साझा किया कि एक मजबूत सुरक्षा संस्कृति न केवल कर्मचारियों के कल्याण को सुनिश्चित करती है, बल्कि संयंत्र की उत्पादकता और परिचालन उत्कृष्टता में भी सीधा योगदान देती है।


पूरे सप्ताह चलने वाले इस आयोजन के तहत सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए कई रचनात्मक और संवादात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें सुरक्षा शपथ, कर्मचारियों और संविदा श्रमिकों के लिए विशेष जुड़ाव कार्यक्रम और सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इसके अलावा, व्यावहारिक प्रदर्शनों और ज्ञान-आधारित गतिविधियों के माध्यम से खतरों की पहचान, दुर्घटना रोकथाम और आपातकालीन तैयारियों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इन पहलों के माध्यम से CO & CCD विभाग का लक्ष्य अपने कार्यबल के बीच सुरक्षा के प्रति गहरी चेतना पैदा करना और सुरक्षा प्रबंधन में सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह आयोजन व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य के उच्चतम मानकों को प्राप्त करने के प्रति भिलाई इस्पात संयंत्र की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराता है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



