ग्राम पंचायत जोंधरा में माता बिलासा जयंती धूमधाम से मनाई गई


रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
विधायक दिलीप लहरिया ने सामाजिक भवन के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा
पचपेड़ी। क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोंधरा में 16 जनवरी को माता बिलासा जयंती बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में विधायक दिलीप लहरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में निषाद समाज के महिला-पुरुष एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

सामाजिक भवन के लिए 10 लाख की सौगात, हुआ भूमि पूजन

कार्यक्रम के दौरान विधायक दिलीप लहरिया ने निषाद समाज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की। इसी अवसर पर सामाजिक भवन का भूमि पूजन भी विधि-विधान के साथ संपन्न कराया गया। इस घोषणा से समाजजनों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

निषाद समाज सामाजिक-शैक्षणिक रूप से आगे बढ़ रहा : विधायक
सभा को संबोधित करते हुए विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि निषाद समाज निरंतर सामाजिक और शैक्षणिक रूप से प्रगति की ओर अग्रसर है, जो समाज के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बिलासा एयरपोर्ट का नाम माता बिलासा के नाम पर रखा जाना समाज के लिए गर्व और सम्मान की बात है।
शिक्षा से समझौता न करें : दिलीप लहरिया
विधायक ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि चाहे एक वोट कम ही क्यों न पड़े, लेकिन बच्चों की शिक्षा से कभी समझौता न करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम है और इसके जरिए ही नई पीढ़ी मजबूत और आत्मनिर्भर बन सकती है।
जनप्रतिनिधियों की रही विशेष मौजूदगी
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत जोंधरा के सरपंच समारु केवट उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपाल ने की, जबकि रामधन केवट उपाध्यक्ष के रूप में मंचासीन रहे। आयोजन में समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
मोटरसाइकिल रैली से दिया जागरूकता और एकता का संदेश
इस अवसर पर ग्राम पंचायत चिल्हाटी के समाजजनों द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली माता बिलासा के जयकारों के साथ गांव-गांव भ्रमण करते हुए निकाली गई, जिसमें समाज में जागरूकता, एकता और संगठन का संदेश दिया गया।
बड़ी संख्या में समाजजन रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सचिव लखन केवट, दिलचंद केवट, अमन निषाद, जयकिशन निषाद, रामेश्वर निषाद, दीनदयाल निषाद, बलराम, गोवर्धन, रामकुमार, आनंद केवट, सेल कुमार, विदेश राम सहित ससहा-भिलौनी क्षेत्र के निषाद समाज के महिला-पुरुष और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
जयकारों के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन माता बिलासा के जयकारों, सामाजिक एकता और समाज के उत्थान के संकल्प के साथ किया गया। पूरे आयोजन में श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक समरसता का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



