धान खरीदी में बड़ी गड़बड़ी: कुकदूर उपार्जन केंद्र प्रभारी पर एफआईआर, 628 क्विंटल धान निकला कम

0
image_search_1768659323143.jpg

अवैध धान परिवहन-भंडारण पर सख्ती, 109 मामलों में 11 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त
रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह

कबीरधाम । जिले के पंडरिया विकासखंड स्थित कुकदूर धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी के दौरान गंभीर अनियमितता सामने आई है। जांच में भारी कमी पाए जाने पर उपार्जन केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम ने बताया कि जिला स्तरीय जांच दल द्वारा किए गए धान स्टॉक के भौतिक सत्यापन में 628 क्विंटल धान कम पाया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख 292 रुपये आंकी गई है।

जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद कुकदूर उपार्जन केंद्र प्रभारी अमित बाजपेई के विरुद्ध संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने समिति प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं नोडल अधिकारियों की बैठक आहूत की। बैठक में धान खरीदी प्रक्रिया में रीसाइकलिंग रोकने, किसानों की सहमति से रकबा समर्पण सुनिश्चित करने तथा पूरी व्यवस्था को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के निर्देश दिए गए।

109 मामलों में 11,607 क्विंटल अवैध धान जब्त

जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक अवैध धान से जुड़े 109 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें कुल 11,607 क्विंटल धान जब्त किया गया है। इसके अलावा 46 वाहनों को भी जब्त कर मंडी एवं थानों की अभिरक्षा में रखा गया है।

अवैध धान के परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिलेभर में 23 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। इन चेक पोस्टों पर राजस्व, वन, पुलिस, सहकारिता एवं मंडी विभाग के कर्मचारी संयुक्त रूप से सतत निगरानी कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने दोहराया है कि किसानों के हितों की रक्षा और धान खरीदी प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!