देशी कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंप में लूट करने वाला अंतरजिला गिरोह गिरफ्तार, बिलासपुर पुलिस का बड़ा प्रहार


बिलासपुर । पेट्रोल पंपों में देशी कट्टा दिखाकर लूटपाट करने वाले अंतरजिला गिरोह पर बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत यह सफलता मिली है।
पुलिस के अनुसार आरोपी रतनपुर (बिलासपुर), चैतमा (कोरबा) तथा पाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। आरोपियों ने चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल का उपयोग कर वारदात की थी। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, देशी कट्टा, कारतूस, धारदार चाकू, नगदी राशि तथा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मुख्य आरोपी पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है।


200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हुई पहचान
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीसीयू (सायबर सेल) बिलासपुर एवं थाना रतनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना स्थल एवं आसपास के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी इनपुट और स्थानीय सूचना के आधार पर संदेहियों की पहचान कर उन्हें बेलतरा थाना रतनपुर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पेट्रोल पंप और प्रॉपर्टी डीलर से लूट कबूली
पूछताछ में आरोपियों ने 11 जनवरी 2026 को रतनपुर के ग्राम जाली स्थित बीबी पेट्रोल पंप, 16 जनवरी 2026 को चैतमा (कोरबा) के पेट्रोल पंप तथा 9 जनवरी 2026 को पाली क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर से लूट की घटनाएं करना स्वीकार किया। रतनपुर पेट्रोल पंप में सेल्समैन को हथियार दिखाकर लगभग 15 हजार रुपये लूटे गए थे।
गिरफ्तार आरोपी
- वेद प्रकाश वैष्णो, उम्र 23 वर्ष, निवासी कोरबी हरदीबाजार, वर्तमान पता पाली (कोरबा)
- अभिषेक प्रजापति, उम्र 22 वर्ष, निवासी पाली कुम्हारपारा (कोरबा)
- कपिल पटेल, उम्र 21 वर्ष, निवासी उदयनगर पाली (कोरबा)
जब्त सामग्री
दो मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 1 लाख रुपये), एक देशी कट्टा व कारतूस, एक धारदार चाकू, 2500 रुपये नगद एवं तीन मोबाइल फोन।
आरोपियों के विरुद्ध थाना रतनपुर एवं थाना पाली (कोरबा) में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
इस सफल कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एसीसीयू, एसडीओपी कोटा, थाना प्रभारी रतनपुर सहित पुलिस टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा टीम की सराहना करते हुए नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



