मदकू में महाशिवरात्रि शिव आराधना महोत्सव की तैयारी तेज

0
IMG-20260118-WA0782.jpg

रिपोर्टर ✒️ मनीष अग्रवाल सरगांव

मांडूक्य ऋषि की तपोभूमि केदार द्वीप में हुई महत्वपूर्ण बैठक, दायित्वों का हुआ निर्धारण

सरगांव। मांडूक्य ऋषि की तपोभूमि एवं प्राचीन आस्था के प्रमुख केंद्र श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप, मदकू में आगामी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले शिव आराधना महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। द्वीप क्षेत्र में आयोजित इस बैठक में महोत्सव को भव्य, सुव्यवस्थित एवं श्रद्धामय वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई तथा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए दायित्वों का स्पष्ट निर्धारण किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर परंपरागत कलश यात्रा, वैदिक विधि-विधान से यज्ञ एवं अनुष्ठान, श्रद्धालुओं के लिए भण्डारा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन तथा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं आपसी समन्वय के साथ संचालित की जाएंगी।

इन दायित्वों का किया गया निर्धारण

  • कलश यात्रा की जिम्मेदारी राममनोहर दुबे एवं गजानंद सिंह को सौंपी गई।
  • यज्ञ मण्डप की तैयारी एवं साज-सज्जा का दायित्व परस साहू को दिया गया।
  • यज्ञ एवं यजमान व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रदीप शुक्ला एवं प्रदीप चतुर्वेदी को सौंपी गई।
  • भण्डारा व्यवस्था का प्रभार मनीष अग्रवाल को दिया गया।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अतिथि सत्कार की जिम्मेदारी मनीष साहू को सौंपी गई।
  • सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व सुनील साहू को प्रदान किया गया।
  • मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी कमलेश अग्रवाल को दी गई।
  • कार्यालयीन व्यवस्था का प्रभार प्रमोद दुबे को सौंपा गया।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने महोत्सव को भव्य, अनुशासित एवं पूर्ण श्रद्धा के साथ सम्पन्न कराने का संकल्प लिया। साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय, सहयोग और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने पर सहमति व्यक्त की गई।

इस अवसर पर जीवन लाल कौशिक, राममनोहर दुबे, मनीष मिश्रा, संतोष तिवारी, भगवती प्रसाद मिश्र, मनीष अग्रवाल, मनीष साहू, परस साहू, प्रमोद दुबे, कमलेश अग्रवाल, सुनील साहू, गजानंद सिंह, नेतराम सोनवानी, संतोष शर्मा, भाटापारा से विनय उपाध्याय, सुनील शर्मा, शैलेष दवे सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समिति द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अधिकाधिक संख्या में केदार द्वीप, मदकू पहुंचकर शिव आराधना महोत्सव में सहभागिता करें और इस आयोजन को धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण बनाने में योगदान दें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!