जैतखाम जलाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
IMG-20260120-WA0699.jpg

धार्मिक भावनाएं आहत करने की घटना का मुंगेली पुलिस ने 72 घंटे के भीतर किया खुलासा

लोरमी। थाना लोरमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झझपुरी में जैतखाम (जैतस्तंभ) को जलाने की सनसनीखेज घटना का मुंगेली पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में की गई।

घटना दिनांक 16–17 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात की है, जब ग्राम झझपुरी स्थित ठाकुर देव चौक के पास स्थापित जैतखाम को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था। मामले में सूचना मिलने पर थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 18/26 धारा 298, 326(जी) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल एवं उप पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया, फॉरेंसिक टीम से परीक्षण कराया तथा आसपास के ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।

जांच के दौरान पास स्थित मेडिकल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया गया, जिसमें एक व्यक्ति जैकेट पहने हुए घटना के बाद संदिग्ध अवस्था में निकलते हुए दिखाई दिया। ग्रामीणों द्वारा हुलिए, पहनावे और चाल-ढाल के आधार पर उक्त व्यक्ति की पहचान राजेश साहू पिता दाउलाल साहू, निवासी झझपुरी के रूप में की गई।

संदेही को तलब कर पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि ग्राम झझपुरी में आयोजित जयंती कार्यक्रम के दौरान शराब के नशे में होने के कारण सतनामी समाज के कुछ लोगों द्वारा की गई मारपीट से क्षुब्ध होकर उसने जैतखाम को आग लगा दी। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मिट्टी तेल, माचिस एवं चेहरा छुपाने में उपयोग किए गए कपड़े बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त किए गए।

आरोपी राजेश कुमार साहू उम्र 35 वर्ष को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के अपराध में दिनांक 20 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि घटना के बाद सतनामी समाज द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तीन दिवस की समय-सीमा दी गई थी, जिसे मुंगेली पुलिस ने समय से पूर्व ही पूरा कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए स्पष्ट किया कि धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लोरमी निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, थाना चिल्फी प्रभारी निरीक्षक रघुवीर चंद्रा, उप निरीक्षक अमित गुप्ता, सुंदर लाल गोरले, सतेंद्रपुरी गोस्वामी सहित पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!