अवैध जुए पर पचपेड़ी पुलिस का शिकंजादो फड़ से 7 जुआरी गिरफ्तार, 8,360 रुपए नकद व ताश जब्त

0
IMG_20260120_225427.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय

पचपेड़ी । थाना क्षेत्र में अवैध जुआ गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पचपेड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम चिस्दा में गांधी चौक के पास दो अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 8,360 रुपए नकद एवं 52 पत्ती ताश जब्त की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मधुलिका सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में की गई। 20 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चिस्दा में गांधी चौक के पास ताश पत्तियों से रुपए-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने गवाहों के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा।

दबिश के दौरान आरोपी ताश के पत्तों से जुआ खेलते पाए गए। मौके से जुआ फड़, नकद राशि तथा ताश की गड्डियां जब्त कर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 17/2026 एवं 18/2026, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में मलेश पटेल, राजकुमार पटेल, मिलन पटेल, अकत राम पटेल, चंदराम मरार, मोहतराम पटेल एवं रामदुलारी पटेल शामिल हैं, जो सभी ग्राम चिस्दा, थाना पचपेड़ी, जिला बिलासपुर के निवासी बताए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!