रायपुर में टीम इंडिया के स्वागत को लेकर क्रिकेटी माहौलT20 मैच से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर के आगमन पर शहर में दिखा जबरदस्त उत्साह

0
Screenshot_20260122_143525.jpg

रायपुर। आगामी T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और मुख्य कोच गौतम गंभीर के रायपुर आगमन को लेकर राजधानी में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। शहर में क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासा जोश देखने को मिल रहा है। दो बार के विश्व कप विजेता और वर्तमान में टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ पूरी भारतीय टीम रायपुर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

इस अवसर पर Team CricFest और Aranya Sports City Group की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों, मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर भव्य स्वागत पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से गौतम गंभीर और भारतीय क्रिकेट टीम का हार्दिक स्वागत करते हुए T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं। पोस्टरों में क्रिकेट के प्रति सम्मान, जुनून और देशभक्ति की भावना साफ झलक रही है, जिसने आम नागरिकों और क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया है।

Team CricFest ने अपने मेंटोर गौतम गंभीर का स्वागत करते हुए विश्वास जताया है कि उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करेगी। CricFest एक समर्पित क्रिकेटिंग फेस्टिवल और प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य क्रिकेट को केवल खेल नहीं, बल्कि एक उत्सव के रूप में स्थापित करना है। यह मंच युवाओं, उभरते खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों को जोड़ते हुए खेल, सीख और प्रेरणा का साझा अनुभव प्रदान करता है।

यह स्वागत अभियान Team CricFest और Aranya Sports City Group की संयुक्त पहल है। दोनों संस्थाएं खेलों के विकास, युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और क्रिकेट के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय हैं। आयोजकों ने भरोसा जताया है कि गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2026 में देश को गौरवान्वित करेगी।

रायपुर में बने इस क्रिकेटी माहौल ने साफ कर दिया है कि राजधानी के लोग टीम इंडिया के स्वागत और आगामी मुकाबलों को लेकर पूरी तरह तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!