भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में श्रमिकों के लिए कैंटीन शुरूउपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से पहली बार मिली सुविधा, 5 रुपये में मिलेगा पौष्टिक भोजन

0
IMG-20260123-WA1233.jpg

रिपोर्टर: कमलेश सिंह

कवर्धा । भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना में कार्यरत श्रमिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के अंतर्गत जिले की पहली श्रमिक कैंटीन का शुभारंभ किया गया। कैंटीन शुरू होने से अब कारखाना में कार्यरत श्रमिकों को मात्र 5 रुपये में पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध होगा।

यह सुविधा उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के विशेष प्रयासों तथा जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन के सहयोग से संभव हो पाई है। कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में श्रम विभाग और कारखाना प्रबंधन के समन्वय से इस योजना को धरातल पर उतारा गया है। इसके साथ ही कबीरधाम जिला श्रमिकों के लिए संचालित अन्न योजना कैंटीन की सुविधा पाने वाला पहला जिला बन गया है।

भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना के प्रबंध संचालक जीएस शर्मा ने बताया कि कैंटीन का संचालन दुर्ग की कंपनी मेसर्स आर.के. एसोसियेट्स द्वारा किया जा रहा है। कैंटीन सप्ताह में 6 दिन, प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक संचालित होगी। प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग मेनू निर्धारित किया गया है।

कैंटीन में श्रमिकों को चावल, दाल, अचार, सलाद, सूखी एवं रसेदार सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं गर्मी के मौसम में श्रमिकों को छाछ भी दी जाएगी, जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।

बताया गया कि शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना श्रम विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत श्रमिकों से प्रति थाली केवल 5 रुपये लिए जाते हैं, जबकि शेष राशि शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में वहन की जाती है। इस योजना से श्रमिकों को सस्ता, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मिलने के साथ-साथ उनकी कार्यक्षमता में भी सुधार होगा।

कैंटीन के उद्घाटन अवसर पर भारतीय किसान संघ एवं समृद्ध किसान संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कारखाना के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!