राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : राज्य स्तरीय समारोह में NHAI सम्मानित।

0
IMG-20260124-WA1056.jpg

रायपुर । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर परियोजना कार्यान्वयन ईकाई (PIU) बिलासपुर के परियोजना निदेशक  मुकेश कुमार तथा PIU अभनपुर के प्रबंधक प्रखर अग्रवाल को उनके-अपने कार्यक्षेत्र में सड़क सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु माननीय मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय द्वारा सम्मानित किया गया।


NHAI द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इनमें ब्लैक स्पॉट्स का चिन्हांकन एवं सुधार, साइन बोर्ड एवं रोड मार्किंग, क्रैश बैरियर की स्थापना, स्पीड कंट्रोल उपाय, पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग, सर्विस रोड का विकास, सड़क प्रकाश व्यवस्था, तथा आईआरसी मानकों के अनुरूप इंजीनियरिंग सुधार शामिल हैं। इसके साथ ही NHAI द्वारा जन-जागरूकता अभियानों, सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग को प्रोत्साहन, तथा आपातकालीन सेवाओं की त्वरित उपलब्धता के माध्यम से दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। NHAI का उद्देश्य केवल बेहतर सड़क निर्माण ही नहीं, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित, सुगम एवं निर्बाध यात्रा उपलब्ध कराना है। इस दिशा में प्राधिकरण केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से लगातार कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!