कवर्धा में गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल सम्पन्न । 26 जनवरी को प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन फहराएंगे तिरंगा, होंगे मुख्य अतिथि


रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह


कवर्धा। पीजी कॉलेज मैदान कवर्धा में 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के तहत गुरुवार को अंतिम रिहर्सल किया गया। जिले में इस बार गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास, अनुशासन और देशभक्ति के माहौल में किया जाएगा। उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और तिरंगा फहराकर परेड की सलामी लेंगे।


कलेक्टर गोपाल वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह की उपस्थिति में हुए अंतिम पूर्वाभ्यास में प्रशासन की तैयारियों को परखा गया। जिला प्रशासन ने आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि का आगमन सुबह 8:58 बजे होगा। 9:00 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं परेड सलामी के बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात हर्ष फायर, राष्ट्रपति जयघोष और मार्चपास्ट का आयोजन होगा। सुबह 9:25 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय झांकियां एवं पुरस्कार वितरण प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
11 प्लाटून लेंगे परेड में हिस्सा
इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में कुल 11 प्लाटून भाग लेंगे। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह एवं उप परेड कमांडर उप निरीक्षक त्रिलोक प्रधान होंगे।
परेड में 17वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल (पुरुष व महिला), नगर सेना, वन विभाग, एनसीसी (बालक-बालिका), पीएम स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा जिला गाइड टीम शामिल रहेंगी। प्रत्येक प्लाटून अनुशासन, राष्ट्रसेवा और सामाजिक संदेश का प्रदर्शन करेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां रहेंगी आकर्षण
परेड के बाद जिले के छह विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति और देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। विकास कार्यों और सामाजिक संदेशों पर आधारित झांकियां भी प्रदर्शित होंगी। पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर, होली क्रॉस स्कूल और दिशा पब्लिक स्कूल के एरोबिक प्रदर्शन से होगी। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर, छत्तीसगढ़ महतारी, इंडियन फोक डांस, छत्तीसगढ़ी रीमिक्स और यूनिटी ऑफ इंडिया जैसे विषयों पर प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
अंतिम रिहर्सल के दौरान अपर कलेक्टर विनय पोयाम, एसडीएम चेतन साहू सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



