अमरकंटक में मेकल पर्वत की परिक्रमा कार्तिक पूर्णिमा 05 नवंबर से होगी प्रारंभ



गणेश धूना से आरम्भ होकर मां नर्मदा मंदिर पूजन उपरांत सप्त दिवसीय पैदल परिक्रमा कीर्तन भजन के साथ चलेगी ।
मां नर्मदा जी की झांकी/रथ परिक्रमा की शोभा रहेगी एवं साधु संत,भक्त साथ चलेंगे
संवाददाता – श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक — माँ नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेकल परिक्रमा पर्व का आयोजन बड़े भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है । यह सप्त दिवसीय परिक्रमा यात्रा कार्तिक पूर्णिमा बुधवार 05 नवंबर 2025 से गणेश धूआ स्थल से प्रारंभ होकर मां नर्मदा मंदिर में पूजन उपरांत आगे प्रस्थान करेगी । यह परिक्रमा मंगलवार 11 नवंबर 2025 को गणेश धुना पहुंच पूर्ण होगी ।
गणेश धूआ के महंत स्वामी श्री भगवान दास जी महाराज जो इस यात्रा के प्रमुख संयोजक हैं , उन्होंने बताया कि यह यात्रा लगभग 120 किलोमीटर की पवित्र परिक्रमा है जिसने जंगली , मैदानी और पहाड़ी क्षेत्र पड़ता है । जिसका उल्लेख नर्मदा पुराण के 28वें अध्याय के श्लोक 124 , 129 में वर्णित है । उन्होंने और आगे कहा कि –
*शिवप्रिय मेकलशैल सुतासी , सकल सिद्धि सुख संपत राशि*।
पर्वतराज मैकल पर्वत जो तीनों लोकों में प्रसिद्ध और करोड़ों रुद्र देवों से युक्त है , मेकल पर्वत की परिक्रमा करने वाला व्यक्ति पृथ्वी पर सभी तीर्थों की परिक्रमा के समान पुण्य प्राप्त करता है । इस पर्वत की श्रद्धापूर्वक परिक्रमा करने से कायिक , वाचिक और मानसिक (काम , क्रोध , लोभ) तीनों प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं – ऐसा स्वयं भगवान शंकर ने पार्वती जी से कहा है ।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैकड़ों साधु संतो , भक्तजनों एवं नर्मदा भक्त , गणमान्य नागरिक इस पावन पुनीत यात्रा में भाग लेंगे । भक्तगण इस परिक्रमा से ऐश्वर्य , धन-धान्य , रिद्धि-सिद्धि प्राप्त करते हैं तथा अपनी मनोकामनाएँ पूर्ण करते हैं ।
स्वामी भगवानदास जी महाराज ने बताया कि यह यात्रा न केवल धार्मिक बल्कि राष्ट्र रक्षा , सांस्कृति , धर्म एवं पर्यावरण के साथ आध्यात्मिक , सत्संग का भी संदेश और लाभ मिलता है ।
मेकल परिक्रमा का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
इस यात्रा के संरक्षक मां नर्मदा श्री सीताराम जू महाराज (1008) और आयोजक मां नर्मदा मेकल परिक्रमा समिति अमरकंटक भारतवर्ष ।
कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर (बुधवार) को गणेश धूआ से प्रारंभ होकर , रात्रि विश्राम जगतपुर करंजिया (जिला डिंडोरी) में पहला ठहराव ।
6 नवंबर (गुरुवार) जगतपुर से पकड़ी सोडा खन्नात तक यात्रा रात्रि विश्राम दूसरा ठहराव ।
7 नवंबर (शुक्रवार) – खन्नात से चलकर जालेश्वर धाम (अमरकंटक, छत्तीसगढ़) तक यात्रा, रात्रि विश्राम तीसरा ठहराव ।
8 नवंबर (शनिवार) – जलेश्वर धाम से पकरिया गौरेला (छत्तीसगढ़) में पुनः रात्रि विश्राम चौथा ठहराव ।
9 नवंबर (रविवार) – पकरिया से माई का मांडवा (थाड़पथरा छत्तीसगढ़) यात्रा चलकर रात्रि विश्राम में पांचवा ठहराव ।
10 नवंबर (सोमवार) – माई का मांडवा से चलकर आमांडोब गौरेला (छत्तीसगढ़) पहुंच पुनः रात्रि विश्राम का छठवां ठहराव ।
11 नवंबर (मंगलवार) – आमांडोब से पैदल चलते हुए अमरकंटक प्रवेश कर माँ नर्मदा मंदिर पहुंच पूजन-अर्चन , महाआरती पश्चात पूरी टोली सीधा गणेश धूआ में पहुंच हवन,पूजन , कन्या भोज और विशाल भंडारा बाद मेकल परिक्रमा पूर्ण होगी । तब तक कीर्तन भजन लगातार चलता रहेगा और अंतिम ठहराव सप्तम दिवस का पूर्ण हुआ ।
इस यात्रा की विशेष जानकारी हेतु संत , सेवकों
संत स्वामी सुदर्शन गिरी जी महाराज अमरकंटक 7470911456 , अजय कुमार साहू गाडासराई , पप्पू सिंह तोमर अमरहा , हनुमान गर्ग कोतमा 7354530382 , पुरुषोत्तम पिपरहा , सरपंच पकरिया , लल्लू दुबे बर्नाई , रवि शर्मा कोतमा , बृजलाल राठौर गौरेला , श्रीकांत पाटिल (सांगली, महाराष्ट्र) , राजेश अग्रवाल (गौरेला) , रज्जू सिंह नेताम (एडवोकेट , अमरकंटक) 9424365311, राजकुमार तिवारी (कोतमा) और कैलाशनाथ शर्मा (जोधपुर , राजस्थान) सहित अनेक श्रद्धालु प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं ।
जो श्रद्धालु इस परिक्रमा में सम्मिलित होना चाहते हैं , वे उपरोक्त संतों एवं आयोजकों से संपर्क कर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

