77वें गणतंत्र दिवस पर बिलासपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, परेड ग्राउंड में हुआ भव्य समारोह


रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
बिलासपुर । 77वां गणतंत्र दिवस जिले में हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमामय वातावरण के बीच मनाया गया। संभागीय मुख्यालय बिलासपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के समय दर्शक अपने स्थान पर खड़े रहे तथा वर्दीधारी अधिकारियों द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। मुख्यमंत्री ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्षोल्लास व उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े।

परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आईपीएस अंशिका जैन के नेतृत्व में राष्ट्रगान की धुन पर पुलिस एवं नगर सेना द्वारा भव्य सलामी दी गई। समारोह स्थल पर सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विकास कार्यों पर आधारित मनोहारी झांकियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करते हुए संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के बलिदान को नमन करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

भव्य परेड का आयोजन:
परेड कमाण्डर के नेतृत्व में पूर्ण गणवेश में सजे 13 प्लाटूनों ने आकर्षक और अनुशासित परेड का प्रदर्शन किया। सीनियर कैटेगरी में सशस्त्र पुलिस बल 2री बटालियन सकरी को प्रथम एवं नगर सेना महिला बल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर कैटेगरी में सीनियर बॉयज एनसीसी को प्रथम, सीनियर गर्ल्स एनसीसी को द्वितीय तथा जूनियर गर्ल्स विंग्स एनसीसी को तृतीय स्थान मिला।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम:
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरगिट्टी प्रथम, आंध्र समाज उच्चतर माध्यमिक शाला द्वितीय और सेजेस तिफरा तृतीय स्थान पर रहा। मास पी.टी., जूम्बा वर्कआउट एवं नेशनल कान्वेंट भारती नगर की प्रस्तुतियां भी दर्शकों द्वारा सराही गईं।
योजनाओं पर आधारित झांकियां:
जिले के 21 विभागों द्वारा शासन की फ्लैगशीप योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक झांकियों का जीवंत प्रदर्शन किया गया। झांकी प्रतियोगिता में पुलिस विभाग को प्रथम, केंद्रीय जेल बिलासपुर को द्वितीय तथा जिला पंचायत बिलासपुर को तृतीय पुरस्कार मिला। प्रदर्शन के बाद सभी झांकियों का शहर में भ्रमण कराया गया, ताकि आमजन तक योजनाओं की जानकारी पहुंच सके।
कार्यक्रम में विधायक अमर अग्रवाल, धरमजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष राजा पाण्डेय, क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त सुनील जैन, आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, एडीएम शिवकुमार बनर्जी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सौरभ सक्सेना एवं मुकुल शर्मा ने किया।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



