कबीरधाम जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने फहराया तिरंगा

0
IMG-20260126-WA1572.jpg

रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह
कवर्धा। कबीरधाम जिले में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। जिला मुख्यालय कवर्धा स्थित आचार्य पंथ गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने जनता के नाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन किया।

ध्वजारोहण के पश्चात मंत्री देवांगन ने रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। “वंदे मातरम्” रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। समारोह में कलेक्टर गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह, डीएफओ निखिल अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

समारोह स्थल पर जिले के शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति, लोक कला, लोक गीत और लोक परंपराओं पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों पर आधारित आकर्षक झांकियां निकाली गईं। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

गणतंत्र दिवस परेड में कुल 11 प्लाटून शामिल हुए। परेड कमांडर पुष्पेन्द्र सिंह एवं सेकेंड कमांडर त्रिलोक प्रधान के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, वन विभाग, एनसीसी एवं गाइड दलों ने अनुशासित और आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। सशस्त्र बलों द्वारा हर्ष फायर भी किया गया।

मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश में अब 15 मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हो चुके हैं। स्वास्थ्य एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। नवा रायपुर को एडु-सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है तथा आधुनिक लाइब्रेरी और उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना की जा रही है।

पुरस्कार वितरण:
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बोड़ला को प्रथम, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्री-मैट्रिक छात्रावास कवर्धा को द्वितीय और गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
परेड प्रतियोगिता में सीनियर डिविजन में जिला पुलिस बल (महिला) प्रथम, 17वीं वाहिनी छसबल द्वितीय एवं नगर सेना तृतीय रही। जूनियर डिविजन में एनसीसी बालक पीजी कॉलेज प्रथम, एनसीसी बालिका पीजी कॉलेज द्वितीय एवं पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यमिक विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा।

झांकी एवं सम्मान:
झांकी प्रतियोगिता में महिला एवं बाल विकास विभाग प्रथम, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वितीय एवं जिला पंचायत कबीरधाम तृतीय स्थान पर रही। समारोह में 166 अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
साथ ही कबीरधाम जिले के शहीद जवानों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

समारोह का संचालन अवधेश श्रीवास्तव एवं मीरा देवांगन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!