रामलला दर्शन योजना से साकार हुआ दंपती का वर्षों पुराना सपनाशासन की पहल से कबीरधाम के श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या धाम


रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह
कवर्धा। श्रद्धा, विश्वास और आस्था जब शासन की संवेदनशील पहल से जुड़ती है, तो वर्षों पुराने सपने भी साकार हो जाते हैं। छत्तीसगढ़ शासन की रामलला दर्शन योजना ने कबीरधाम जिले के एक साधारण दंपती को वह सौभाग्य प्रदान किया, जिसकी वे लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। ग्राम बबई निवासी डोमन साहू और उनकी पत्नी पार्वती साहू के लिए अयोध्या धाम जाकर प्रभु राम के दर्शन करना अब केवल सपना नहीं, बल्कि जीवन भर संजोकर रखने वाली पावन स्मृति बन गया।


डोमन साहू ने बताया कि प्रभु राम के दर्शन की अभिलाषा उनके मन में वर्षों से थी, लेकिन आर्थिक एवं पारिवारिक परिस्थितियों के कारण अयोध्या जाना संभव नहीं हो पा रहा था। इसी बीच उन्हें रामलला दर्शन योजना की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने जनपद कार्यालय में स्वयं एवं अपनी पत्नी के लिए आवेदन किया। चयन की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल बन गया।

इस बार कबीरधाम जिले से कुल 71 श्रद्धालु इस पावन यात्रा पर रवाना हुए, जिनमें डोमन साहू दंपती भी शामिल थे। यात्रा के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि शासन द्वारा यात्रा की शुरुआत से लेकर वापसी तक हर छोटी-बड़ी सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया। कवर्धा से दुर्ग रेलवे स्टेशन तक निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके पश्चात विशेष ट्रेन से श्रद्धालुओं को काशी एवं अयोध्या धाम ले जाया गया।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए समय पर नाश्ता, भोजन, चाय की व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों की टीम भी साथ रही। भजन-कीर्तन और धार्मिक वातावरण के बीच यात्रा अत्यंत सुखद एवं आनंदमय रही।
पार्वती साहू ने बताया कि सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कराए गए। बनारस में रात्रि विश्राम के बाद विशेष ट्रेन से अयोध्या धाम पहुंचकर प्रभु राम के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि दर्शन के बाद मन को अपार शांति और आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई। दर्शन स्थलों तक आने-जाने के लिए निःशुल्क ऑटो सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे पूरी यात्रा सहज, सुरक्षित और अविस्मरणीय बन गई।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन और मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश में विकास के साथ-साथ धार्मिक आस्था को भी सशक्त किया जा रहा है। रामलला दर्शन योजना के माध्यम से अब तक कबीरधाम जिले के हजारों श्रद्धालु अयोध्या धाम पहुंचकर प्रभु राम के दर्शन कर चुके हैं। यह योजना आमजन के लिए आस्था, सुविधा और सम्मान का सशक्त प्रतीक बनकर उभरी है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



