देश सेवा के लिए चयनित पूर्व छात्रों का गणतंत्र दिवस पर हुआ सम्मान, लालपुर कला स्कूल में गौरवपूर्ण आयोजन

0
IMG-20260130-WA0417.jpg


मुंगेली। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर कला में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति और गौरव से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों का देश की सुरक्षा बलों में चयन होने पर उन्हें सम्मानित किया गया, जिससे पूरे गांव और विद्यालय परिवार में गर्व का माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान एसएससी जीडी में चयनित अभय ध्रुव, सीआरपीएफ में चयनित शिवा ध्रुव तथा बीएसएफ में चयनित युवाओं को देश सेवा के लिए चुने जाने पर ग्राम पंचायत सरपंच एवं शाला परिवार लालपुर कला द्वारा मोमेंटो, पेन प्रदान कर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और लगन की सराहना करते हुए इस उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

सरपंच श्रीमती साधना रामगोपाल कश्यप द्वारा सभी बच्चों के लिए पुरस्कार एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह और अधिक बढ़ा। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे सम्मान समारोह से विद्यार्थियों में देश सेवा के प्रति प्रेरणा और आत्मविश्वास का संचार होता है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी इसी विद्यालय के पूर्व छात्र सूरज निर्मलकर ने नेवी में, कु. मीनाक्षी कश्यप एवं करन ध्रुव ने बीएसएफ में चयनित होकर देश की सेवा में योगदान दिया है। यह विद्यालय के लिए गौरव का विषय है कि लगातार यहां के छात्र देश की रक्षा सेवाओं में चयनित हो रहे हैं।

इस उपलब्धि पर जिला पंचायत सदस्य कुंती जायसवाल, जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू, डॉ. अशोक कुमार जायसवाल, विनय साहू, गुरमीत सलूजा, रवि शर्मा, जनपद सदस्य हरिशंकर कश्यप, सरपंच साधना रामगोपाल कश्यप, उदय कश्यप, सचिव परमेश्वर निर्मलकर, लव निर्मलकर, तिलक शर्मा, सुरेश कश्यप, संतोष निर्मलकर, सुबोध सिंह, राजेंद्र निर्मलकर, सुनील शर्मा (एबीईईओ), राजकुमार ध्रुव (प्राचार्य), पूनम राजपूत (सीएसी), प्रधानपाठक चंद्रकुमार राजपूत सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने चयनित युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के संदेश के साथ हुआ, जिसमें सभी ने विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!